बड़वानी। बड़वानी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा के चलते हुए रोड़ शो में कांग्रेसियों ने दिखाये काले झण्डे। सभा के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने गणेश स्टोर व गौतम शर्मा की दुकान में की तोड़फोड़। कांग्रेस कार्यकताओं के साथ मारपीट की ओर मीडियाकर्मीयों से बदसुलकी कर छीना केमरा। पुलिस ने भाजपा जिला महामंत्री सहित अन्य 20 लोगों के खिलाफ मारपीट व बलवा की धाराओं में किया मामला दर्ज।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनसभा के बाद भाजपा के कार्यकर्ताओं ने रोड़ शो के दौरान मुख्यमंत्री ने काले झण्डे दिखाये जाने के बाद दुकान में तोड़फोड़ कर दी वही कांग्रेस कार्यकता के साथ मारपीट भी की। इतना ही नही घटना का कवरेज करने गये मीडियाकर्मीयों के साथ भी झुमाझटकी की वही केमरे छिन्ने का प्रयास किया।
इस घटना के बाद कांग्रेसी घायल पेट्रीक थामस को लेकर करीब 2 बजकर 45 मिनिट पर शहर कोतवाली गये भारी विरोध व हंगांमें के बाद करीब 6 बजकर 30 मिनीट के आसपास पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर भा.ज.पा. के जिला महामंत्री सुभाष जोशी सहित 20 अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट व बलवा का मामला दर्ज किया। इसी तरह 8 कांग्रेसियों के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने काले झण्डे दिखने वाले कांग्रेसियों को जन आशीर्वाद यात्रा कि सभा मे कहा इन्होने मेरी नजर उतारी है। वहीं विधायक प्रेमसिंह पटेल ने ललकारते हुए काले झंडे दिखाने वालो को खुली चुनौती दी।
कांग्रेस के चन्दशेखर यादव नेता किसान कांग्रेस ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर गुण्ड़ागर्दी का आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन को भी लापरवाह बताया वही कहा की भाजपा के लोगों के हौसले बुलन्द है और अब वो गुण्ड़ागर्दी पर उतर आये है।
पुलिस ने भाजपा जिला महामंत्री सुभाष जोशी सहित अन्य 20 लोगों के खिलाफ मारपीट व बलवा की धाराओं में मामला दर्ज किया है।
पीएस मीणा
एडीशनल एसपी बड़वानी