भोपाल। संविदा शाला शिक्षक की भर्ती प्रक्रिया में द्वितीय चरण कि भर्ती में पदों की संख्या 10000 तो है पर सभी पद अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति की है जिसके कारण पिछडा वर्ग और सामान्य वर्ग का द्वितीय चरण में सत्यापन तो हुआ लेकिन उन सभी अभ्यर्थीयों का जिले online choice filling नहीं होने से अभी तक संशय में है कि क्या उनको संविदा शाला शिक्षक बनने का मौका भी मिलेगा या नहीं।
कुछ ऐसे भी अभ्यर्थी हैं जिनके हायर सेकण्डरी अथवा स्नातक में 45% से अधिक 50% से कम वाले B.Ed. पात्र अभ्यर्थी है जिनका सत्यापन तो हुआ पर वह अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के ही पद होने से choice filling नहीं कर पाये।
अब लगता है कि हायर सेकण्डरी अथवा स्नातक में 45% से अधिक 50% कम वाले ठण्म्कण् संविदा शाला शिक्षक परीक्षा पात्र अभ्यर्थी भी अप्रशिक्षित कि तरह ही शिक्षा विभाग के अधिकारीयों की गलतियां से बाहर हो जायेंगें।
इसका एक ही हल है कि यदि संविदा शाला शिक्षक 2 व 3 के पद बढ़ाए जाएं क्योंकि शुरु मे 59000 पद संख्या संविदा शिक्षक वर्ग 3 के पद थे जबकि अभी तक 46000 ही पद निकले हैं इसी प्रकार संविदा शिक्षक वर्ग 2 में 26000 पद थे जबकि अभी तक 10000 पद ही पर भर्ती की गई हैं।
प्रार्थी
रमेश कुमार सोनी मोबाईल
9752746716
ललित प्रजापति मोबाईल
9893357090