कांग्रेस विधायक की सेक्स सीडी हुई सार्वजनिक

इंदौर। मध्य प्रदेश में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के टिकट बंटवारे से ऐन पहले पार्टी के विधायक सत्यनारायण पटेल की कथित सेक्स सीडी के कुछ अंश सामने आने के बाद सियासत गरमा गई है।

हालांकि, इंदौर जिले के देपालपुर क्षेत्र के कांग्रेस विधायक का दावा है कि इस सीडी को छेड़छाड़ के जरिए तैयार किया गया, ताकि उनकी छवि बिगाड़ी जा सके।

पटेल ने कहा, 'मेरे राजनीतिक विरोधियों ने इस सीडी को मॉर्फिंग के जरिए तैयार कराया और विडियो में अज्ञात पुरुष के चेहरे पर मेरा चेहरा जोड़ दिया।' कांग्रेस विधायक ने बताया कि उन्होंने सीडी के अंशों को जांच के लिए एक लैब में भेजा है। पटेल ने दावा किया कि इसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद 'दूध का दूध और पानी का पानी' हो जाएगा।

कांग्रेस विधायक ने आरोप लगाया कि सीडी को देपालपुर के कांग्रेस नेता और उनके राजनीतिक विरोधी विशाल पटेल ने तैयार कराया, ताकि उनकी 'राजनीतिक हत्या' की जा सके। हालांकि विशाल ने इस आरोप को खारिज किया है। इस बीच, शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद टंडन ने आरोप लगाया कि पार्टी विधायक की सीडी तैयार करने में बीजेपी का हाथ है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!