भोपाल। नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह ने व्यापमं घोटाले भाजपा के शीर्ष लोगों से तार जुड़े होने का आरोप लगाते हुए व्यापमं के पूर्व परीक्षा नियंत्रक डा. पंकज त्रिवेदी के काल डिटेल सार्वजनिक करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि असली अपराधियों के नाम उजागर न होने देने और पंकज त्रिवेदी को बचाने के लिए भाजपा सरकार एसटीएफ पर भारी दबाव डाल रही है।
नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह ने कहा कि डाक्टर बनाने के नाम पर प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के साथ विश्वासघात करने वाली भाजपा सरकार को इस प्रदेश के 50 लाख युवा कभी माफ नहीं करेंगे। नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह ने कहा कि हाल ही में डेंटल डाक्टर बनाने के नाम पर 24 लाख रूपये ऐंठने वाला व्यक्ति भी भाजपा से जुड़ा निकला। श्री सिंह ने कहा कि व्यापमं घोटाले में अभी तक जितने भी नाम सामने आए है वे सभी भाजपा या सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोगो से जुडे हैं।
नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह ने कहा कि पंकज त्रिवेदी के जो फोन डिटेल्स निकाले गए है उसमें कई चैकाने वो तथ्य सामने आए है। श्री सिंह ने आरोप लगाया कि इसमें सत्ता शीर्ष से जुड़े एक ऐसे व्यक्ति का भी नाम है जिसने एक घंटे में कई बार पंकज त्रिवेदी को फोन किए हैं। उन्होंने कहा कि पंकज त्रिवेदी को बचाने के लिए एसटीएफ पर इतना दबाव डाला जा रहा है कि उसका काम करना मुश्किल हो रहा है और उसे किसी भी नतीजे पर पहुंचने में कठिनाई आ रही है।
श्री सिंह ने कहा कि मैं पुनः मांग करता हूं कि व्यापमं घोटाला मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा घोटाला है इसका अंदाजा सिर्फ इस बात से निकाला जा सकता है कि डेढ़ साल में 100 करोड़ रूपये का लेन-देन इस घोटाले में हुआ। अगर भाजपा सरकार के दस साल का पूरा लेखा-जोखा सामने आ जाए तो यह घोटाला कई हजार करोड़ का होगा और यह तभी संभव है जब इस पूरे घोटाले की जांच सीबीआई करें क्योंकि भाजपा सरकार के दबाव में एसटीएफ असली आरोपियों को बचाने के साथ ही उनके नाम भी उजागर करने में डर रही है।