भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने समाचार पत्रों में भाजपा के गांधी जयंती के अवसर पर जारी किए गए ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ वाले विज्ञापन पर सख्त आपत्ति जताई।
भोपाल में कांग्रेस ने कहा कि इसे देखकर लगता है, जैसे शैतान वेद-पाठ कर रहे हों और अब वे उसका भाष्य करने भी निकल पड़े हैं।
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष रामेर नीखरा ने एक बयान में कहा कि महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे की ‘भस्मि-कलश’ की पूजा करने वाले और उसके समक्ष गांधीवाद को मिटा डालने की शपथ लेने वाले लोग आज स्वार्थ पूर्ति के लिए गांधी विचार-समग्रता को जाने बिना ही मन-माफिक व्याख्या करने निकल पड़े हैं.
उन्होंने आरोप लगाया कि जो लोग सत्ता के लिए अपनी पार्टी ‘जनसंघ’ और ‘जनता पार्टी’ को ध्वस्त कर भाजपा में पहुंचे हैं, वे गांधी के सपनों के नाम पर पाखंड कर रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि जिन लोगों ने अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता और तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के ‘राजधर्म निभाने’ के निर्देशों की अवहेलना की, उनके सपनों का संहार किया, वे बताएं कि गुजरात में उन्होंने किसके सपने को पूरा करने के लिए सैकड़ों बेकसूरों का संहार किया.