मंत्रालय में पत्रकार ने किया आत्महत्या का प्रयास

भोपाल। राजधानी के पत्रकार राजेन्द्र कुमार द्वारा मंत्रालय में आत्महत्या के प्रयास के समाचार मिल रहे हैं। नेताप्रतिपक्ष अजय सिंह ने इस घटना पर शिवराज सरकार की तीव्र आलोचना करते हुए इसे सरकारी प्रत्राडना का निमर्म प्रमाण बताया है।

मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह ने मंत्रालय में एक पत्रकार द्वारा शासन से प्रताड़ित होकर मुख्य सचिव कार्यालय के सामने आत्महत्या का प्रयास करने वाली घटना को शिवराज सरकार की असलियत बताते हुए कहा कि यहीं त्रासदी इस प्रदेश की जनता भी भोग रही है। उन्होंने राज्य सरकार से तत्काल इस मामले में सख्त कदम उठाते हुए दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।

नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह ने कहा कि पत्रकार राजेन्द्र कुमार लंबे समय से इस सरकार की अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के खिलाफ जूझ रहे थे। वे कुछ मुद्दों को लेकर कोर्ट भी गए थे और कोर्ट ने भी सरकार को आदेश दिए लेकिन सरकार की नाफरमानी के चलते राजेन्द्र कुमार के सामने प्रोटेस्ट करने का एक ही तरीका था आत्महत्या करने का।

श्री सिंह ने कहा कि इसी तरह उमरिया के एक पत्रकार श्री चन्द्रीका राय की हत्या माफियाओं ने कर दी उसे भी सरकार ने गलत रूप दिया। जब इसकी जांच प्रेस कौंसिल ने की उसके जो तथ्य उजागर हुए उससे इस सरकार का असली चेहरा सामने आया। प्रेस कौंसिल ने इस मामले में भी अपनी अनुशंसा सरकार को दी और सरकार उसे दबाकर बैठ गई है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब समाज के जागरूक वर्ग और सशक्त प्रतिनिधि पत्रकारों को न्याय न मिले वह प्रताड़ित हो तो प्रदेश की आम जनता की बदतर स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है।

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!