पेसेंजर से भी स्लो चल रही है डबल डेकर, पेसेंजर्स ने की रिजेक्ट

भोपाल। हबीबगंज से इंदौर के बीच 28 सितंबर से शुरू हुई डबल डेकर ट्रेन को न पर्याप्त यात्री मिल रहे हैं और न ही यह समय पर अपने स्टेशन पर पहुंच रही है। ट्रेन में 1320 सीटें हैं लेकिन पिछले दस दिनों के दौरान इस ट्रेन में सिर्फ 756 यात्रियों ने सफर किया है। ट्रेन को इंदौर से भोपाल पौने चार घंटे में आना था, लेकिन यह दो से तीन घंटे देरी से आ रही है।

ट्रेन का किराया भी एसी वॉल्वो बस व अन्य एसी ट्रेन से ज्यादा है। इस कारण भी यात्री बस या टैक्सी से जाने में सहूलियत महसूस कर रहे हैं। अरेरा कॉलोनी निवासी विनोद मूलचंदानी का कहना है कि उन्हें एसी बस का सफर 50 रुपए कम में मिल रहा है तो वे डबल डेकर से क्यों जाएं?

 डबल डेकर के समय को लेकर भी यात्रियों ने सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि सुबह इंदौर से भोपाल के लिए डबल डेकर चलाई जाती तो ज्यादा यात्री मिल सकते थे।

सांसद बोले-किराया कम हो
भाजपा सांसद कैलाश जोशी ने डबल डेकर ट्रेन का किराया घटाने की मांग की है। उन्होंने रेल राज्यमंत्री अधीर रंजन चौधरी को पत्र लिखकर कहा है कि डबल डेकर भोपाल को इंदौर से जोड़ रही है, परंतु सड़क परिवहन के एसीयुक्त बस जैसे साधन मौजूद हैं। इनकी रफ्तार भी ज्यादा है और यात्रियों को  किराया भी कम देना पड़ रहा है।

फिलहाल बदलाव नहीं
किसी भी ट्रेन का किराया बढ़ाने या घटाने का मामला रेलवे बोर्ड ही तय करता है। फिलहाल डबल डेकर का किराया घटाने व समय में बदलाव के निर्देश नहीं मिले हैं।
 - राजीव चौधरी, डीआरएम भोपाल


फिलहाल ट्रेन को चलाए हुए 10 दिन ही हुए हैं। सवारियों की संख्या में धीरे-धीरे इजाफा हो रहा है। एक दम से निर्णय पर पहुंचना ठीक नहीं है। ट्रैफिक मिलते ही किराए में कमी की चर्चा अधिकारियों से की जाएगी। ट्रेन के देरी से चलने के बारे में भी दोनों रेल मंडल के अधिकारी बात कर रहे हैं।
- गोविंद गोयल, सदस्य, राष्ट्रीय रेल यात्री सुविधा समिति

ट्रेन का संचालन अधिकांश पश्चिम रेलवे की सीमा में होता है। हमारा हिस्सा हबीबगंज से बैरागढ़ तक ही है। पिछले दो दिनों से दो कर्मचारियों की ड्यूटी ट्रेन की मॉनिटरिंग के लिए लगाई है। एक सप्ताह में उनकी रिपोर्ट के आधार पर पश्चिम रेलवे के अधिकारियों से चर्चा की जाएगी।
- केके दुबे, जनसंपर्क अधिकारी, रेल मंडल भोपाल

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!