भोपाल। इस बार विधानसभा चुनाव के मैदान में व्यवस्थित तरीके से उतर रही कांग्रेस ने रविवार को राजधानी में अपना मीडिया वार रूम (मीडिया ट्रेकिंग रूम) की शुरूआत कर दी।
पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और मप्र के सहप्रभारी राकेश कालिया और मीडिया एण्ड कम्युनिकेशन कमेटी के अध्यक्ष प्रेमचंद गुड्डू ने इसका शुभारंभ किया। हाईटेक तकनीक से लैस इस रूम से पार्टी अब से लेकर मतदान तक खुद के चुनाव प्रचार से लेकर भाजपा के चुनाव प्रचार तक पर भी निगाह रखेगी। इस रूम में आधा दर्जन से ज्यादा टीवी सेट और करीब एक दर्जन कम्प्यूटर लगाए गए हैं।
इनके जरिए विभिन्न टीवी चैनलों पर प्रसारित चुनाव की खबरों की रिकार्डिंग की व्यवस्था है। गुड्डू ने बताया कि वार रूम पूरी तरह से आन लाइन है जो नई दिल्ली स्थित केन्द्रीय वार रूम से लेकर प्रदेश में ब्लाक स्तर पर जोड़ा गया है। वार रूम 24 घंटे काम करेगा। इसके संचालन की जिम्मेदार प्रोफेशनल्स को सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि भाजपा द्वारा कांग्रेस और हमारे नेताओं पर लगाए जाने वाले आरोपों, पर तत्काल प्रतिक्रियाएं दी जाएंगी और कांगे्रस की रैलियों, सभाओं और अन्य कार्यक्रमों की जानकारी मीडिया तक पहुंचाई जाएगी।
इसी तरह भाजपा की तरफ से चुनाव आचार संहिता के मामलों की रिकार्डिंग भी होगी और सबूतों के साथ चुनाव आयोग को इसकी शिकायत की जाएगी। वार रूम के शुभारंभ के अवसर पर प्रदेश कांगे्रस उपाध्यक्ष रामेश्वर नीखरा, प्रवक्ता रवि सक्सेना, जेपी धनोपिया और पंकज चतुर्वेदी मौजूद थे।