भोपाल। मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान से गुप्त समझौते का आरोप झेल रहे दिग्विजय सिंह पर यूपी से भी हमला हुआ है। केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा का कहना है कि दिगिवजय सिंह चुनाव के दौरान मुलायम सिंह को रिपोर्ट करते थे।
पहले एक सभा में और उसके बाद नवभारत टाइम्स से बातचीत करते बेनी प्रसाद वर्मा ने खुला आरोप लगाया कि दिग्विजय सिंह एवं सलमान खुर्शीद की वजह से यूपी में कांग्रेस इतनी बुरी तरह से चुनाव हार गई। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ने जानबूझकर चुनावों में ऐसे काम किए जिससे एकमुश्त बड़े बड़े वोट कट जाएं। ऐसे बयान दिए, ऐसे मुद्दे उठाए जिससे कांग्रेस के पक्ष में आ रहे लोग वापस लौट गए। उन्होंने खुला आरोप लगाया कि दोनों नेता मुलायम सिंह के लिए काम कर रहे थे।