भोपाल। आचार संहिता लगने के बाद अब आमजन के खातों पर भी चुनाव आयोग की नजर रहेंगी। जिस भी खाते में दस लाख या इससे अधिक रुपए नकद जमा होगा, उसकी आयकर विभाग जांच करेगा।
साथ ही, हवाई अड्डे पर भी दस लाख रुपए लेकर आनेवालों की भी आयकर विभाग की ओर से कड़ी जांच की जाएगी। मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आने वाले दो तीन दिनों में इस संदर्भ में एक मीटिंग आयोजित कर संबंधित विभागों को निर्देश देने वाले हैं।
कुल मिलाकर अब आम आदमी और व्यापारियों पर भी लग जाएगा चुआ ग्रहण।