सीहोर। विधानसभा निर्वाचन,2013 में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए श्री राकेश सिंह बधेल सचिव कृषि उपज मंडी इछावर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस सिलसिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कवीन्द्र कियावत द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।
जारी आदेश के मुताबिक कृषि उपज मंडी इछावर के प्रांगण में आंतरिक दीवार पर नारे लिखे हुए पाए गए जिनसे शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार हो रहा था। प्रथम दृष्टतया जांच में पाया गया कि राकेश सिंह बघेल सचिव कृषि उपज मंडी इछावर द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद उक्त नारों को हटाने के लिए दीवालों पर पुताई कराई जाना थी जो नहीं कराई गई।
अत: इनका यह कृत्य आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कियावत ने इस कृत्य को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मानते हुए राकेश सिंह बधेल सचिव कृषि उपज मंडी इछावर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में श्री बघेल का मुख्यालय जिला निर्वाचन कार्यालय सीहोर रहेगा।