भेल कर्मचारियों को 30 करोड़ का बोनस

भोपाल. भेल कर्मचारियों को दीपावली पर बोनस के रूप में 49,750 रुपए से लेकर 70,615 रुपए तक की राशि मिलेगी। यह निर्णय सोमवार को नई दिल्ली में हुई ज्वाइंट कमेटी की बैठक में लिया गया। यह राशि 31 अक्टूबर को धनतेरस के एक दिन पहले कर्मचारियों के बैंक खातो में जमा हो जाएगी। यह राशि पिछले साल मिली बोनस राशि से 2.45 फीसदी कम है।

भेल के ईडी शशिरंजन प्रसाद के अनुसार केंद्र सरकार के सामने भेल की रेटिंग कम होकर एक्सीलेंस की जगह गुड रह गई। इस कारण बोनस कम हुआ है। वहीं ज्वाइंट कमेटी के सेंट्रल लीडर व इंटक अध्यक्ष आरडी त्रिपाठी ने कहा कि भेल के इतिहास में पहला मौका है, जब बोनस की राशि पिछले साल के मुकाबले कम हुई है।

कर्मचारियों के प्रत्येक ग्रेड में 1250 रुपए की कटौती कम करने के बाद भी भोपाल यूनिट में साढ़े 5 हजार कर्मचारियों को करीब 30 करोड़ रुपए की राशि मिलेगी। जबकि 1167 सुपरवाइजर और 1495 अधिकारियों के बोनस का निर्णय एक-दो दिन में हो जाएगा। यह राशि भी करीब 15 करोड़ रुपए होगी। सुपरवाइजरों को बोनस की राशि करीब 52 हजार से 86 हजार तक और अधिकारियों को 96 हजार से 4 लाख रुपए तक बोनस की राशि मिल सकती है। इस प्रकार बाजार में धनतेरस पर भेल का काफी पैसा आने की संभावना है।

पिछले साल के मुकाबले 16 फीसदी कम का था प्रस्ताव
ज्वाइंट कमेटी की बैठक शुरू होने के साथ ही सुबह 11 बजे सीएमडी बी प्रसाद राव ने कर्मचारी संगठनों के सामने भेल की वर्तमान स्थिति की जानकारी रखी। साथ ही उत्पादन और मुनाफा कम होने के कारण बोनस पिछले साल के मुकाबले 16 फीसदी कम देने का प्रस्ताव रखा। इस प्रस्ताव को कर्मचारी संगठनों ने नहीं माना और अपना प्रस्ताव रखते हुए ज्यादा बोनस देने की मांग करते रहे। करीब 3 घंटे बहस होने के बाद प्रबंधन 6 फीसदी कम बोनस देने को तैयार हुआ। इसे भी कर्मचारी संगठनों ने ठुकरा दिया। करीब 7 घंटे प्रबंधन और कर्मचारी संगठनों के बीच आरोप प्रत्यारोप चलने के बाद पिछले साल के मुकाबले 2.45 फीसदी कम बोनस देने पर आपसी सहमति बन पाई।

वर्ष 2009 में भर्ती कर्मचारियों को एरियर
ज्वाइंट कमेटी में एक और निर्णय हुआ कि चार साल पहले नई भर्ती में आए उन भेल कर्मचारियों का वेतन के साथ बकाया एरियर की राशि भी मिल जाएगी, जिन्हें 1 जनवरी 2009 के बाद से बेसिक के रूप में 11 हजार के स्थान पर साढ़े 5 हजार रुपए मिल रहे थे। इस राशि के अंतर का एरियर देने का निर्णय चार माह पहले जून में हुई तिरूअनंतपुरम की ज्वाइंट कमेटी की बैठक में हुआ था। यह राशि वेतन के साथ दीपावली के पहले मिल जाएगी।

ग्रेड के अनुसार मिलेगा बोनस(रुपए में)
ए 1-बी 1, ए 2 बी 2---49,750
ए 3-बी 3-------------56,706
ए 4-बी 4-------------57,864
ए 5-बी 5-------------59,024
ए 6-बी 6-------------60,182
ए 7-बी 7-------------61,343
ए 8-बी 8-------------63,660
ए 9-बी 9-------------65,979
ए 10-बी 10-----------68,296
ए 11, ए 12-बी 11, बी 12-------70,615

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !