अपने यहां शुरू नहीं हो पाएगी रात 10 बजे तक रिजर्वेशन की सुविधा

भोपाल। हबीबगंज और भोपाल रेलवे स्टेशनों पर फिलहाल रात आठ बजे तक ही रिजर्वेशन मिल सकेगा। यात्रियों को रात 10 बजे तक रेलवे रिजर्वेशन मिलने का रास्ता फिलहाल बंद हो गया है।

यह निर्णय जबलपुर में पश्चिम-मध्य रेलवे के चीफ कमर्शियल मैनेजर (पीसीसीएम) एससी जेठी ने रेल यूनियनों के नेताओं के साथ हुई चर्चा के बाद शुक्रवार दोपहर में लिया गया। अब यह मामला रेलवे बोर्ड तक जाएगा, जहां से आदेश होने के बाद ही यह सुविधा फिर शुरू हो सकेगी।

यात्रियों को यह सुविधा सोमवार रात से दी गई थी पर रेलवे यूनियनों के दबाव के बाद इसे बंद करना पड़ा। इससे यात्रियों को जहां निराशा हुई है, वहीं रेलवे यूनियनों के नेता खुश हैं। खासकर पश्चिम-मध्य रेलवे मजदूर संघ के जोनल महासचिव अशोक शर्मा ने तो कर्मचारियों के हित में आंदोलन तक की घोषणा कर दी थी। वे भी उस बैठक में मौजूद रहे, जिसमें यह निर्णय हुआ। उधर, दूसरी यूनियन के नेता हुसैन बख्श और फिलिप ओमन ने भी इस बैठक में हिस्सेदारी की।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !