भोपाल। कांग्रेस पार्टी के खिलाफ बनते जन विरोधी माहौल को भांप कर अब लगता है कि राहुल गांधी फूंक फूंक कर कदम रख रहे हैं। इसी कड़ी में अब उन्होने निर्देश जारी किया है कि चुनाव के कुछ ही समय पहले कांग्रेस ज्वाइन करने वाले लोगों को पार्टी टिकट नहीं देगी।
राहुल का कहना है कि कांग्रेस का टिकट चाहने वाले लोगों को पहले संगठन में काम करना होगा तभी उन्हें टिकट मिल सकेगा। गौरतलब है कि राहुल गांधी इन दिनों आने वाले चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए राज्यों का दौरा कर रहे हैं। उन्होने हाल ही में राजस्थान के बारां में एक रैली को संबोधित किया था। जिसमें उन्होने आम आदमी की गरीबी दूर करने की अपनी बात दोहराई थी।
राहुल का निर्देश अंतिम समय पर आने वाले को टिकट नहीं कल ही एक चैनल द्वारा जारी हुए चुनावी सर्वे में भी कांग्रेस को राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में जीत हासिल होते हुए नहीं दिख रही है। इसके पहले भी आये सर्वे कांग्रेस के पक्ष में नहीं रहे हैं।