भोपाल। पितृपक्ष के दौरान लगाए गए प्रॉपर्टी मेला जब रविवार को भी फ्लॉप हो गया तो भीड़ जुटाने के लिए क्रेडाई ने एक नई अफवाह उड़ा डाली। इस बार क्रेडाई ने दैनिक भास्कर को माध्यम बनाकर अफवाह उड़ाई है कि भोपाल में प्रॉपर्टी के दाम 40 प्रतिशत तक बढ़ने वाले हैं इसलिए सोमवार को ही करा लो बुकिंग। बावजूद इसके क्रेडाई के प्रॉपर्टी मेले में धूल उड़ रही है।
Credai Bhopal के प्रॉपर्टी शो जिसका नाम 'ग्रहप्रवेशम्' रखा गया, शुरूआत से ही तमाम झांझावतों में फंसता रहा है। आयोजन मेले का आयोजन नवरात्रियों में करना चाहते थे परंतु सदस्यों ने साफ मना कर दिया। उनका कहना था कि नवरात्र में हम सभी अपने आवास मेले लगाएंगे। क्रेडाई के मेले मे भाग नहीं ले पाएंगे। मजबूत क्रेडाई ने पितृपक्ष में ही आवास मेला आयोजित करने का निर्णय लिया।
पहला विवाद:—
आवास मेले का नाम दक्षिण भारतीय पेटर्न पर रखा गया 'ग्रहप्रवेशम्' जबकि लोग चाहते थे कि कुछ ऐसा नाम हो जो अपील कर जाए। फिर एक बड़ी सी प्रेस कान्फरेंस बुलाकर क्रेडाई के अध्यक्ष विपिन गोयल ने दलील दी कि पितृपक्ष में जमीन या मकान खरीदना अशुभ नहीं बल्कि शुभ होता है। बस यही दलील उनके जी का जंजाल बन गई। तमाम हिन्दूवादी संगठन एवं पुजारी संगठनों ने इसके विरोध की तैयारी की, जैसे तैसे मामले को संभाला गया। सुना है काफी कुछ दान दक्षिणा भी लग गई।
दूसरा विवाद:—
क्रेडाई के आवास मेले की शुरूआत शुक्रवार को हुई, स्वभाविक था इसदिन कुछ नहीं हुआ, शनिवार का आधा दिन भी विवादों को शांत करने में गुजर गया। इधर फुटफाल भी नहीं आया। इसी बीच क्रेडाई के एक और पदाधिकारी सीपी सिंह ने भरी मीडिया के बीच बयान दे डाला कि अब क्रेडाई बिना मीडिया सपोर्ट के मेले लगाएगी और सक्सेस भी करके दिखाएगी। मीडिया विरोधी बयान देने के बाद क्रेडाई को समझ आया कि उससे क्या गलती हो गई, भोपाल के धांसू अखबार पत्रिका पर प्रतिबंध लगाकर काफी नुक्सान पहले ही उठा चुके हैं। पूरा शनिवार और आधा रविवार इस मसले को सुलझाने में लग गया। हर्जाना स्वरूप कुछ ज्यादा विज्ञापन जारी किए तब कहीं जाकर मीडिया के दिग्गज शांत हुए।
तीसरा विवाद:—
जब शनिवार और रविवार भी पूरी तरह से फ्लॉप हो गया तो सोमवार को क्रेडाई ने सोमवार को नया कार्ड खेल डाला। भोपाल के सबसे ज्यादा बिकने वाले अखबार दैनिक भास्कर में खबर लगवाई गई कि प्रॉपर्टी के नाम 40 प्रतिशत तक बढ़ने वाले हैं, क्रेडाई के मेले का आखिरी दिन आज है, यहां सस्ते में बुकिंग कराएं, नहीं तो पछताएंगे। इस बार क्रेडाई के उपाध्यक्ष मनोज सिंह मीका का नाम सामने लाया गया।
इन दिनों में जबकि दिल्ली से लेकर मुम्बई तक पूरे देश में प्रापर्टी के दाम तेजी से गिर रहे हैं। आरबीआई ने होमलोन को मुश्किल बना दिया है और यह एक बड़ा संकट बन गया है। देश भर में बिल्डर्स ने जो काल्पनिक दाम बढ़ा दिए थे अब वो वापस जमीन पर आ रहे हैं। ऐसे में क्रेडाई ने दैनिक भास्कर में कुछ इस तरह खबर प्रस्तुत करवाई जैसे मंगलवार से ही दाम बढ़ने वाले हैं, बस सोमवार ही है आखरी दिन बुकिंग के लिए।
क्रेडाई के पदाधिकारियों को शायद यह गलत फहमी है कि वो जो भी दलील देंगे भोपाल मान लेगा, भोपाल के नागरिकों के पास अपना दिमाग, बुद्धि विवेक तो है ही नहीं। वो कहेंगे पितृपक्ष शुभ होता है, लोग मान लेंगे, वो कहेंगे दाम बढ़ने वाले हैं लोग मान लेंगे।
कोई समझाओ उन्हें जमाना बदल गया है, देश अब लॉजिकल बातों से चलता है। जनता को बेवकूफ तो राहुल गांधी और नरेन्द्र मोदी भी नहीं बना पाते। ये क्रेडाई के तीन पदाधिकारियों की क्या विसात।
मनोज सिंह जी, हम भी यहीं हैं, आप भी यहीं है और भोपालसमाचार.कॉम के पाठक भी गवाह हैं। देखते हैं नवरात्र में किसके दाम बढ़ते हैं और कौन घटाकर बेचता है अपना माल।