भोपाल। रायसेन जिले में दैनिक भास्कर समूह में कार्यरत पत्रकार सत्यनारायण याज्ञवल्क्य के अनुज विमलनारायण याज्ञवल्क्य का भोपाल के एक अस्पताल में असामयिक निधन हो गया।
करीब एक माह पहले इनका न्यूरो संबंधी आपरेशन बैंगलोर में हुआ था और तबसे निरंतर चिकित्सकीय देखरेख में थे. 32 वर्षीय विमल तकनीकी मामलों के खासे जानकार थे. ये नईदुनिया—जागरण समूह के विदिशा ब्यूरो में सीनियर रिपोर्टर सपन याज्ञवल्क्य के चाचा थे और भाई कमल याज्ञवल्क्य व भी पत्रकार हैं. इनके परिवार के अधिकांश सदस्य पत्रकारिता करते हैं.
yagyawalkyasn@gmail.com