एक लाख अध्यापकों के वेतन बढ़ने की उम्मीद

shailendra gupta
भोपाल। अध्यापकों की नाराजगी के चलते सरकार प्रदेश के करीब एक लाख अध्यापकों की वेतनवृद्धि करने जा रही है। सीनियरिटी के हिसाब से अध्यापकों के बीच 700 ये लेका 1300 रुपए का तक इजाफा हो सकता है। इसका लाभ 12 साल की सेवा अवधि पूरी कर चुके करीब एक लाख अध्यापकों को होगा।

इस बारे में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को वित्त विभाग की हरी झंडी मिल गई है। सब कुछ ठीक रहा तो स्कूल शिक्षा विभाग जल्द ही इस संबंध में आदेश जारी कर सकता है।

प्रस्ताव के मुताबिक अध्यापक संवर्ग में सबसे ज्यादा लाभ सहायक अध्यापकों को मिलेगा। गत 22 जुलाई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक कार्यक्रम में अध्यापकों को शिक्षक संवर्ग के समान वेतन देने की घोषणा
की थी। इसके बाद पंचायत एवं ग्रामीण विकास और नगरीय प्रशासन विभाग ने अध्यापकों के वेतनमान संशोधन संबंधी आदेश जारी किए थे। राज्य सरकार द्वारा तय किए गए वेतन को लेकर अध्यापक नाराज थे। अध्यापक संविदा संयुक्त मोर्चा ने प्रदेशव्यापी आंदोलन का ऐलान किया था।

गौरतलब है कि प्रदेश में तीनों संवर्गों के 2 लाख से ज्यादा अध्यापक हैं। वेतन बढऩे से 70 हजार सहायक अध्यापकों, 12 हजार अध्यापकों और 4500 वरिष्ठ अध्यापकों को फायदा होगा। वित्त विभाग के सचिव मनीष रस्तोगी ने बताया कि इस प्रस्ताव को हरी झंडी दिखाकर नगरीय प्रशासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास और शिक्षा विभाग को भेज दिया है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!