भोपाल। मध्यप्रदेश में अतिथि शिक्षक संघ के आवाहन पर 4 सितम्बर से अतिथि शिक्षकों की महत्वपूर्ण लम्वित मांगो को लेकर संगठन ने भोपाल के टीटी नगर दशहरा मैदान में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन का एलन कर दिया है।
इस धरना प्रदर्शन में मध्यप्रदेश के सभी जिले से अतिथि शिक्षकों का आन्दोलन स्थल पर आना निरंतर जारी है। लम्बे समय से स्कूलों में सेवा दे रहे अतिथि शिक्षक की और माननीय मुख्यमंत्री जी का ध्यान नहीं गया जो सीएम साहब ने मौखिक रूप से अतिथि शिक्षको से कहा था की विभागीय परीक्षा में बोनस अंक दूंगा, शायद उन्हें याद नहीं।
उनकी मौखिक बात को याद दिलाने के लिए अतिथि शिक्षकों को एक बार फिर आन्दोलन का सहारा लेना पड़ा। किन्तु अब अतिथि शिक्षक की मांगो को नहीं माँगा गया तो उग्र आन्दोलन होगा और यह अनिश्चित कालीन आन्दोलन है।
अतिथि शिक्षको की प्रमुख मांगे
1 गुरूजी, अनुदेशक की तरह पात्रता परीक्षा में बोनस अंक देकर शिक्षा विभाग में शामिल किया जाये।
2 वर्ष 2005 2008 2011 में से संविदा की पात्रता की कोई भी परीक्षा उत्तीर्ण की हो बोनस अंक देकर संविदा शिक्षक बनाया जाये
3 अतिथि शिक्षको को ना निकला जाये जब तक वहा कोई परमानेंट शिक्षक न आ जाये। गर्मी के दिनों में भी काम लिया जाये
4 जो अतिथि जिस वर्ग में कार्यरत है उसी वर्ग में उसे संविदा शिक्षक बनाया जाये।