भोपाल। स्टूडेंट्स को अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए अशोका यूनिवर्सिटी प्रतिबद्ध है, जो कि भारतीय स्टूडेंट्स को किफायती मूल्य में आईवी लीग की शिक्षा प्रदान करेगी।
यह जानकारी अशोका यूनिवर्सिटी के सहसंस्थापक विनीत गुप्ता ने दी। वह गुरुवार को एक निजी होटल में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। पेनसिवेनिया यूनिवर्सिटी व कार्लेटन कॉलेज के सहयोग से चार वर्षीय अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम आयोजित होगा, जो कि यूएस मॉडल का रूप देगा।
यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स को अध्ययन सुविधाएं देकर भारतीय उच्च शिक्षा की व्यवस्था में संतुलन स्थापित करने का एक प्रयास है। यूनिवर्सिटी शिक्षा सत्र के पहले दो सालों में गणितीय अभियोग्यता, एतिहासिक विश्लेषण, साहित्यिक विश्लेषण, नीति और विज्ञान एवं समाज जैसे क्षेत्रों के विषयों को विस्तार से जान सकेंगे।