अब ललितपुर और धौलपुर भी रुकेगी शताब्दी एक्सप्रेस

shailendra gupta
भोपाल। रेलवे ने नई दिल्ली-भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस का ललितपुर और धौलपुर हॉल्ट तय कर दिया है। शनिवार से प्रयोगिक तौर पर शताब्दी एक्सप्रेस को छह महीने के लिए ललितपुर और धौलपुर स्टेशन पर रुकेगी।दोनों स्टेशनों पर शताब्दी एक-एक मिनट के लिए रुकेगी।
अब सात जगह हॉल्ट : शताब्दी एक्सप्रेस नई दिल्ली से सुबह 6 बजे चलती है। जो मथुरा 7 . 23 बजे पहुंचती है। यहां इसे 2 मिनट हॉल्ट के बाद यह ट्रेन 8.11 बजे आगरा पहुंचती है। यहां 5 मिनट रुकती है। इसके बाद रेलवे द्वारा नए हॉल्ट धौलपुर स्टेशन पर यह ट्रेन 8.41 बजे पहुंचेगी और 2 मिनट रुकेगी। वापसी में धौलपुर पर यह ट्रेन 6.44 मिनट पर पहुंचेगी। नई दिल्ली से भोपाल आते समय यह ट्रेन सुबह 8.57 बजे मुरैना पहुंचेगी। यहां 2 मिनट का हॉल्ट लेने के बाद ग्वालियर में यह ट्रेन 9.28 बजे पहुंचेगी और 5 मिनट हॉल्ट लेने के बाद झांसी रवाना होगी। झांसी में यह ट्रेन 10.53 बजे पहुंचेगी और यहां 8 मिनट का हाल्ट दिया गया है। तय किए गए नए हॉल्ट में ललितपुर स्टेशन को शामिल किए जाने के बाद यह ट्रेन झांसी से चलकर यहां 11.42 बजे पहुंचेगी। यहां एक मिनट रुकेगी व वापसी में यह ट्रेन ललितपुर स्टेशन पर 4.54 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन 2.05 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!