संविदा शिक्षक भर्ती में शामिल अभ्यर्थियों से अपील

भोपाल। लगातार शासन की नीतियों से परेशान संविदा शिक्षा-वर्ग 1, 2,3 के आवेदक कल दिनांक  01/10/2013 मंगलवार को सुबह  11:00 बजे , रेलवे स्टेशन, भोपाल (M.P.) पर एकत्रित होँगे I  इसके बाद सभी भाई बहिन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, शिक्षा मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस एवं महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन देंगे तथा अपनी बात समझाने का प्रयास करेंगे।

मध्य प्रदेश के सभी संविदा शिक्षा भर्ती वर्ग 1, 2,3 --के भाई बहनों से अपील है की वे सभी इस धर्मयुद्ध में आहुति देने के  लिए अपनी उपस्तिथि देवे, तथा अधिक से अधिक संख्या में अन्य भाई बहनों को भी सुचना देने की , अपने साथ भोपाल लेन की सेवा करे.

विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है की आदरणीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ये प्रशस्त करना चाहते है की वास्तविकता में  संविदा शिक्षा-वर्ग 1, 2, 3  की भर्ती  प्रक्रिया में शामिल नहीं  किये गए आवेदक  वास्तविकता  क्या संगठित हैं  क्या   वे आगामी  चुनाव में  प्रभाव डाल  सकते हैं।

तो सभी भाई बहिन अब वक़्त नहीं है सोने का , केवल एक दिन का संघर्ष , घर पर सोये  रहे  न आए भोपाल तो फिर जीवन भर जीवंन  भर करना पड़े बेरोजगारी से संघर्ष---

चुनाव आपका , फैसला आपका 

कल के कार्यकम को नोट कर लें :
भोपाल, दिनांक 01/10/2013 मंगलवार, सुबह  11:00 बजे , रेलवे स्टेशन, भोपाल (M.P.)

संपर्क सूत्र : 
NAME CITY CONTACT NO.
VISHAL VIDISHA 9173444451
MUKUL VIDISHA 9098379531
VARUN SIDHI 9993053777
PRAVEEN HARDA 9977430365
JITENDRA  DEVATVA SHAJAPUR 9179482452

आओ फिर से दिया जलाएँ
भरी दुपहरी में अंधियारा
सूरज परछाई से हारा
अंतरतम का नेह निचोड़ें-
बुझी हुई बाती सुलगाएँ।
आओ फिर से दिया जलाएँ

हम पड़ाव को समझे मंज़िल
लक्ष्य हुआ आंखों से ओझल
वतर्मान के मोहजाल में-
आने वाला कल न भुलाएँ।
आओ फिर से दिया जलाएँ।

आहुति बाकी यज्ञ अधूरा
अपनों के विघ्नों ने घेरा
अंतिम जय का वज़्र बनाने-
नव दधीचि हड्डियां गलाएँ।
आओ फिर से दिया जलाएँ

SACHIN BHATNAGAR


If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!