हम सत्ता में आए तो अध्यापकों का नियुक्ति दिनांक से शिक्षा विभाग में होगा संविलियन

बैतूल में कांग्रेस के दिग्गजों ने की घोषणा

भोपाल। बैतूल की सभा में कांग्रेस के तमाम दिग्गजों ने एक साथ यह घोषणा की है कि इस बार यदि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो सबसे पहले मध्यप्रदेश के सभी अध्यापकों का नियुक्ति दिनांक से शिक्षा विभाग में संविलियन कर दिया जाएगा।

इस घोषणा के बाद से ही बैतूल एवं आसपास के अध्यापक काफी उत्साहित हैं। उन्होंने एक ईमेल के माध्यम से भोपालसमाचार.कॉम को इसकी सूचना भेजते हुए लिखा है कि:-

प्रिय सम्पादक महोदय सादर नमस्कार
हम आपके माध्यम से प्रदेश भर में फैले हमारे समस्त अध्यापक साथियों को खुशखबरी देना चाहते है कि आज दिनांक 30/09/2013 को बैतूल मैं काग्रेंस का महासम्मलेन आयोजित हुआ। जिसमे माननीय कमलनाथ जी, ज्योतिरादित्य सिंधिया जी, सुरेश पचोरी जी, कांतिलाल भूरिया जी, अजयसिंह जी, आदि वरिष्ठ नेताओं ने 50 हजार के जनसमुदाय को सम्बोधित किया।

कार्यक्रम में राज्य अध्यापक संघ शाहपुर के मार्गदर्शन में बैतूल जिले के चिचोली आमला, बैतूल, घोड़ाडोंगरी, भैसदेही मुलताई, आदि विभिन्न क्षेत्रों से आये हुऐ। सैकड़ों अध्यापक साथियों ने उक्त नेताओं को अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन एवं नियुक्ति तिथि से ही समस्त लाभ देने का ज्ञापन दिया। जिसके फलस्वरूप आज बैूतल जिले के मंच से काग्रेस ने अधिकृत रूप से हमारी मांगों को स्वीकार करते हुऐ घोषणा की कि सत्ता में आने पर कांग्रेस द्वारा सर्वप्रथम अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन कर उनकी समस्त मागें पूरी की जाऐगी ।

समस्त कार्यक्रम मुलताई विधायक माननीय सुखदेव पान्से एवं श्री समीर खानज, के विशेष सहयोग से सम्पन्न हुआ।

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!