भोपाल। भोपाल और इन्दौर की करीब 50 लाख आबादी के लिए सपना बन चुकी डबलडेकर अंतत: पटरी पर सरक ही गई। इसका उद्घाटन हो गया और अब यह नियमित रूप से चलेगी परंतु इसके शुभारंभ के साथ ही मंत्री ने स्पष्ट रूप से बता दिया कि यह आम आदमियों के लिए नहीं है।
शुक्रवार को हबीबगंज से रवाना हुई डबल डेकर के लिए करीब 180 लोगों ने टिकट बुकिंग कराई। हालांकि हबीबगंज स्टेशन मेन्यूअल टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। गौरलतब है कि रेल बजट 2012-13 में तत्कालीन रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने हबीबगंज से इंदौर के बीच डबल डेकर ट्रेन चलाने की घोषणा की थी। डबल डेकर ट्रेन का रैक देरी से मिलने के कारण करीब एक साल यात्रियों को इंतजार करना पड़ा। रैक मिलने के बाद सीआरएस क्लीयरेंस नहीं मिलने क कारण ट्रेन 6 महीने हबीबगंज कोचिंग डिपो में खड़ी रही।
आम आदमी के लिए नहीं है यह ट्रेन
मीडियाकर्मियों द्वारा पूछे गए सवाल कि क्या डबल डेकर ट्रेन किराया ज्यादा है और इसमें आम आदमी कैसे सफर करेगा? इसके जवाब में मंत्री चौधरी ने कहा कि चूकिं डबल डेकर पूरी एसी ट्रेन है। साथ ही यह ट्रेन आम आदमी के लिए नहीं चलाई जा रही है। यदि इसमें लोगों को सफर करना है तो इसके लिए उन्हें पूरा किया चुकाना होगा।
बाद में लिया यूटर्न, याद आया चुनाव हैं भैया
बाद में मीडिया को संबोधित करते हुए रेल राज्य मंत्री चौधरी ने कहा कि यदि जनता चाहेगी कि डबल डेकर के किराए में कमी की जाए तो मांग को ध्यान में रखकर इसके किराया कम भी किया जा सकता है। हालांकि उन्होंने कहा कि चूकि ट्रेन के कोच को बनाने में सरकार का काफी पैसा खर्च हुआ है और यह पूरी एसी है। इसलिए इसका किराया दूरी के हिसाब से निर्धारित किया गया है।
दो फेरे लगाएगी ट्रेन
डबल डेकर एसी एक्सप्रेस ट्रेन का चलने से भोपाल, इंदौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर एवं सीहोर के यात्रियों को आने-जाने के लिये एक सीधी ट्रेन उपलब्ध हो गई है। यह ट्रेन हबीबगंज से इंदौर (वाया देवास) एवं भोपाल से इंदौर(वाया उज्जैन) होकर प्रतिदिन दो फेरे लगाएगी। ट्रेन का का अधिकृत शेड्यूल और किराया तय कर लिया गया है। हबीबगंज से इंदौर के बीच यह ट्रेन 3 घंटे 35 मिनट का समय लेगी। वहीं, इसका किराया पहले फेरे में (वाया मक्सी) 355 रुपए रहेगा। भोपाल से इंदौर के बीच दूसरे फेरे (वाया उज्जैन) के लिए किराया 390 रुपए है। इस फेरे में यह गाड़ी भोपाल से इंदौर की दूरी भी 4 घंटे 15 मिनट में तय करेगी।