अध्यापकों को बहुत दे दिया अब कुछ नहीं दूंगा: घेराव के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा

भोपाल। छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में अध्यापकों के घेराव के बीच शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 'अध्यापकों को बहुत दिया जा चुका है, अब कुछ नहीं दूंगा।' अलबत्ता उन्होंने सभा में कहा कि अतिथि शिक्षकों को बोनस अंक दिए जाएंगे।

अध्यापक संघ अमरवाड़ा के लगभग 800 अध्यापकों ने आज जनआर्शीवाद यात्रा के दौरान प्र्रदेश के मुख्यमंत्री को हेलीपेड से बाहर निकलते ही घेर लिया,‘‘अध्यापक एकता जिन्दाबाद’’ के नारों के बीच अध्यापकों ने सीएम को अपनी पीड़ा से अवगत करते हुये एक किस्त में समान कार्य -समान वेतन की मांग रखी।

भोपाल समाचार डॉट कॉम को भेजे ईमेल में अध्यापक नेता अनिल नेमा ने बताया कि  इस बीच अध्यापक यूनियन के नेता बेरीकेटस को अलग कर मुख्यमंत्री के नजदीक आ गये, एवं समान कार्य-समान वेतन का नारा लगाने लगे जिससे मुख्यमत्री ने संघ के प्रवक्ता अनिल नेमा के कंधे पर हाथ रखते हुये कहा ‘‘सब तो कर दिया बहुत दे चुका हूं।

बाद में मंच पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शिक्षा की बदहाली के लिये कांग्रेस को जिम्मेदार बताया उन्होनें अपने भाषण कहा कि मैनें प्रदेश में कर्मी कल्चर को खत्म कर अध्यापक संवर्ग बनाया है। इनके लिये सेवा शर्तो का निर्धारण किया है। समान वेतन व समान कार्य प्रदेश के अध्यापकों को दे रहा हूं। उन्होनें अतिथि शिक्षकों को बोनस अंक की बात भी अपने भाषण में की। 
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!