इंदौर। नाबालिग छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोप में कथावाचक आसाराम बापू को शनिवार मध्य रात्रि के बाद उनके इंदौर स्थित आश्रम से गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पहले कानूनी कार्रवाई को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा दूसरे दिन शनिवार को भी चला।
आश्रम में करीब आठ घंटे तक इंतजार करने के बाद जोधपुर पुलिस ने 72 वर्षीय आसाराम को रात करीब साढ़े 12 बजे गिरफ्तार किया और उन्हें एक सफेद जीप में लेकर रवाना हो गई। पुलिस अधीक्षक (इंदौर पश्चिम) अनिल सिंह कुशवाह ने कहा, ‘आसाराम को गिरफ्तार कर लिया गया है और जोधुपर पुलिस उन्हें लेकर गई है।’
पुलिस की गिरफ्त से बचने की पल दर पल क्षीण पड़ती आशा के बीच आसाराम भोपाल से शुक्रवार रात सड़क मार्ग से इंदौर आ गए थे लेकिन उनकी मौजूदगी पर तब तक पर्दा पड़ा रहा जब तक उनके आश्रम में पुलिस नहीं पहुंच गई।
जोधपुर से चला पुलिस दल भी देर शाम इंदौर पहुंच गया। आसाराम के बेटे नारायण साईं ने पिता के बीमार होने की बात कहकर पुलिस के समक्ष उनकी पेशी को टालने की कोशिश की लेकिन उनकी एक न चली।
यौन उत्पीड़न से जुड़े सवालों से बचते घूम रहे आसाराम के लिए शनिवार का दिन मुश्किलों भरा रहा। कई घंटे तक उनकी मौजूदगी रहस्य के घेरे में रही। बाद में आसाराम के वकील ने पुष्ट कर दिया कि कथावाचक अपने इंदौर आश्रम में ही हैं।
इंदौर के खंडवा रोड स्थित आश्रम के भीतर और बाहर मौजूद उनके पांच हजार समर्थकों का मूड भांपते हुए जिला प्रशासन ने वहां पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी। करीब तीन सौ पुलिसकर्मियों को आश्रम के बाहर और भीतर तैनात कर दिया गया। रात तक इसे बढ़ाकर एक हजार कर दिया गया।
गिरफ्तारी से पहले आश्रम की ओर जाने वाले रास्तों को रोक दिया गया और महिला पुलिस को पूरी तरह सक्रिय कर दिया गया। आसाराम की गिरफ्तारी के बाद समर्थकों ने सड़क पर बैठकर नारेबाजी करते हुए उन्हें ले जाने वाले वाहन को रोकने की कोशिश की लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी के चलते वे नाकामयाब रहे।
इससे पहले आश्रम के सूत्र और नारायण साईं ने आसाराम की तबीयत नासाज होने की बात कही थी। तबीयत ठीक होने पर आरोपों को लेकर पूछताछ के लिए आसाराम के तैयार होने की बात वे कहते रहे। लेकिन पुलिस पूछताछ करने पर दृढ़ बनी रही। इंदौर पहुंचे जोधपुर पुलिस के अधिकारी के अनुसार आसाराम इसके लिए पूरी तरह फिट हैं। इससे पहले शाम छह बजे मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक ने आसाराम के स्वास्थ्य का परीक्षण करके अपनी रिपोर्ट दी थी।
