इंदौर। बचाव का आखिरी दांव चलते हुए कथावाचक आसाराम बापू ने शनिवार रात अपने समर्थकों के बीच कांग्रेस और राजस्थान को दबी जुबान में धमकी दे डाली।
उन्होंने कहा, चुनाव सामने हैं-कुर्सी का ख्याल करो, मेरा एक भक्त बीस लोगों से जुड़ा होता है। मुझे फंसाया तो घाटे का सौदा होगा। प्रधानमंत्री की ओर इशारा करते हुए कहा कि पूरे मामले में दाढ़ी वाले मोहन की कोई गलती नहीं है, उसके ऊपर बैठे लोग गड़बड़ करा रहे हैं। जोधपुर से राजस्थान पुलिस की टीम पहुंचने के बाद आसाराम अपने आश्रम में उपस्थित समर्थकों को संबोधित कर रहे थे।
करीब सवा घंटे चले प्रवचन के दौरान आसाराम ने कहा, मुझे तकलीफ है। तेज दर्द हो रहा है। मैं ने पुलिस को कहा है कि वह मुझे लिखित सवाल दे दे, मैं उनके जवाब दे दूंगा। अगर मुझे तकलीफ पहुंचाई जाती है तो फिर आप लोग देखना। आसाराम के इस तरह के संबोधन से भावुक हुए उनके सैकड़ों समर्थक कह उठे- बापू, हम आपको कहीं जाने नहीं देंगे। आप हमारे बीच रहो-देखते हैं कौन आपको ले जाता है। इस पर आसाराम ने उन्हें शांत किया।
उन्होंने कहा, मैं आपकी ताकत जानता हूं। इसीलिए मैं सरकार को समझा रहा हूं कि वह आश्रम को बंद न करवाए। साधकों का उत्पीड़न न करे। नहीं तो उसका प्रतिफल अच्छा नहीं होगा। बापू ने कहा, इसे मेरी धमकी नहीं प्रार्थना समझा जाए।