इंदौर। नाबालिग लड़की के यौन शोषण के आरोपों से घिरे आसाराम लाख कोशिश करके भी पुलिस पूछताछ से बच नहीं सके। समाचार चैनल टाइम्स नाउ के मुताबिक देर रात जोधपुर पुलिस टीम ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी। इससे पहले आसाराम ने बीमारी से लेकर सत्संग तक हर बहाने से पूछताछ को टालने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हो सके।
जब जोधपुर पुलिस टीम उनसे पूछताछ करने आश्रम पहुंच गई तो आसाराम ने सत्संग शुरू कर दिया। सत्संग में आसाराम ने कहा कि अगर वह जेल जाएंगे तो बड़े-बड़े लोगों की इच्छा पूरी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि 'मेरी गिरफ्तारी होगी तो 4 करोड़ साधकों के दिल भी जेल में होंगे।'
जोधपुर पुलिस टीम ने सत्संग खत्म होने तक इंतजार किया। जब रात साढ़े नौ बजे सत्संग समाप्त हुआ तो पुलिस टीम ने उनसे पूछताछ शुरू की।
इससे पहले दिन भर आसाराम के इंदौर आश्रम में होने को लेकर विरोधाभासी खबरें आती रहीं। सुबह से ही इंदौर पुलिस कह रही थी कि वह आश्रम में नहीं हैं। हालांकि इसी बीच आश्रम में उनके समर्थकों एवं अनुयायियों की भीड़ भी जुटनी शुरू हो गई। करीब 7 हजार समर्थकों के इंदौर पहुंचने का दावा किया गया।
पुलिस के सीनियर अधिकारी आसाराम के आश्रम पहुंच गए। कहा जा रहा था कि इंदौर के डीएम भी आश्रम में मौजूद थे। जोधपुर पुलिस की 15 सदस्यीय टीम भी इंदौर पहुंच गई। मगर, आसाराम बीमारी की वजह बताते हुए पुलिस के सामने आने को तैयार नहीं थे। उनके बेटे नारायण साईं ने कहा कि आसाराम कहीं भागे नहीं हैं। वह आश्रम में ही हैं, लेकिन बीमार हैं। जब उनकी तबीयत ठीक हो जाएगी तो वह जांच में सहयोग करेंगे और खुद पुलिस टीम के सामने हाजिर हो जाएंगे।
मगर, जोधपुर पुलिस टीम मानने को तैयार नहीं थी। पुलिस ने बीमारी से जुड़ी रिपोर्टें मांगीं। इन रिपोर्टों की जांच के बाद पुलिस टीम ने पाया कि पूछताछ के लिहाज से आसाराम फिट हैं। इसके बाद यह तय हो गया कि आसाराम नहीं बच पाएंगे। टाइम्स नाउ को सूत्रों ने बताया कि आसाराम के खिलाफ पुलिस के पास काफी सबूत हैं और संभावना यही है कि पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
