ये उत्साहीलाल मध्यप्रदेश को बिहार बना देंगे

राकेश दुबे@प्रतिदिन। मध्यप्रदेश ने बहुत राजनीति देखी है| इसने कांग्रेस, जनसंघ फिर भारतीय जनता पार्टी को  देश की राजनीति में चमकदार एवं द्बद्बेदार नेता दिए है| इसके विपरीत अब जो पौध तैयार हो रही है, उसने अपने वरिष्ठों से कुछ नहीं सीखा| आगे के दृश्य की झांकी घटी घटनाओं में दिखती है और परिणाम बिहार के राजनैतिक दृश्य से मिलता जुलता दिखाई देता है|

पिछले एक दशक को देखें तो याद आती है चंद घटनाएँ | जैसे विक्रम विश्वविद्यालय में प्रो० सभरवाल प्रकरण, मुख्यमंत्री के परिवार का उपहास, राघव सांकला कांड में द्विअर्थी संवाद, अधिकारीयों को देखलेने की धमकी , सन्गठन चुनाव में गोलीबारी, धारा १४४ लगाकर जन आशीर्वाद यात्रा  और नेता प्रतिपक्ष की कार पर हमला | 

क्या है यह सब ? विचार का विषय है राजनैतिक दल के अनुषांगिक संगठन कहा से इतनी ताकत पाते है कि सरकारी अधिकारियों पर हाथ डाल देते हैं | केबिनेट मंत्री मुख्यमंत्री के परिवार का उपहास उड़ाते है, फिर कौन सा दबाव या मजबूरी मुख्यमंत्री के सामने आती है,जो... | अपने आराध्य को भी गन्दी राजनीति में घसीटने से बाज़ नहीं आते, कुछ भी कहने बाद आराध्य का इस्तेमाल साबुन की तरह करते हैं | पूर्व सांसद सरकार बनी नहीं है और अधिकारीयों को देखने की धमकी दे रहे हैं | अब नेता प्रतिपक्ष पर हमला भी होरहा है |यह सब क्या है?

यही सन्गठन चुनाव में गोली चलाने वाले बाद में अपनी  सेनाये खड़ी करेंगे | द्विअर्थी संवाद का थोडा सा मज़ा आपके कार्यकर्ताओं में संयम और  मर्यादा जैसा गुण समाप्त कर देगा | शस्त्रों के प्रदर्शन के साथ आशीर्वाद यात्रा नहीं होती है| मुख्यमंत्री अगर सदन का नेता है तो नेता प्रतिपक्ष का सम्मान किसी मंत्री से ज्यादा होता है | दोनों ही ओर संतुलन बिगड़ा हुआ है और परिणाम मध्यप्रदेश में बिहार जैसी राजनीति ही दिखाई देता है |


  • लेखक श्री राकेश दुबे वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रख्यात स्तंभकार हैं।
  • संपर्क  9425022703
  • rakeshdubeyrsa@gmail.com
  •  
    भोपाल समाचार से जुड़िए
    कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
    टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
    व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
    X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
    फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
    समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
    जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

    #buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

    Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
    Ok, Go it!