जोधपुर/इंदौर। जोधपुर पुलिस ने कहा है कि आसाराम फिलहाल इंदौर स्थित अपने आश्रम में हैं और वह पूछताछ के लिए चिकित्सकीय रूप से फिट हैं।
यह कोई अफवाह नहीं बल्कि आसाराम की मेडीकल रिपोर्ट कह रही है।
यह कोई अफवाह नहीं बल्कि आसाराम की मेडीकल रिपोर्ट कह रही है।
72 वर्षीय आसाराम ने सम्मन जारी होने के बाद जोधपुर पुलिस के समक्ष पेश होने के लिए शुक्रवार की अंतिम समयसीमा नजरंदाज कर दी। अंतिम सूचना मिलने तक जौधपुर पुलिस की एक टीम आसाराम से पूछताछ के लिए इंदौर स्थित उनके आश्रम गयी थी। 16 वर्षीय लड़की द्वारा लगाए गए यौन उत्पीडऩ के आरोपों पर पुलिस यदि आसाराम द्वारा दी गई बचाव की दलीलों से संतुष्ट नहीं हुई तो वह उन्हें गिरफ्तार कर सकती है।
जोधपुर के डीसीपी अजय लांबा ने जोधपुर में संवाददाताओं से कहा, ‘हमें सूचना मिली है कि वह (आसाराम) पूछताछ के लिए चिकित्सकीय रूप से फिट हैं।’ शुरू में ऐसा लगा कि पुलिस को आसाराम के वर्तमान ठिकाने को लेकर कोई जानकारी नहीं है। इसके बाद लांबा ने कहा, ‘यदि हम आसाराम द्वारा दी गई बचाव की दलीलों से संतुष्ट नहीं हुए तो हम उन्हें गिरफ्तार करेंगे।’
बेटे ने किया था सेहत नासाज होने का दावा
इससे पूर्व इंदौर में आसाराम के पुत्र नारायण साई ने अपने पिता के बारे में अटकलों को समाप्त करते हुए आज कहा कि उनके पिता पुलिस से बच नहीं रहे और यहां अपने आश्रम में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
नारायण साई ने खंडवा रोड स्थित आश्रम में संवाददाताओं से कहा, ‘बापूजी को रक्तचाप की समस्या है और वह ट्राइगेमिनल न्यूरलजिया से पीडि़त हैं। उनके लापता होने और पुलिस से भागने की बातें बकवास हैं।’ इससे पहले खबरें थीं कि आसाराम कल भोपाल से इंदौर जाने के बीच कहीं लापता हो गए थे।
