मंदसौर/उमेश नेक्स। जब से मप्र के पूर्व वित्त मंत्री राघवजी कांड यानि नवाब साहब का नवाबी शोक सामने आया है उसके बाद से लगातार राघवजी के अनुयायी बड़े सक्रिय हो गये हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया मंदसौर जिले के नाहारगढ थाना क्षेत्र में जहाँ के शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कुल के एक शिक्षक पर वही पढने वाले एक छात्र ने अपाकृतिक कृत्य का आरोप लगाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कुल के शिक्षक कैलाशनारायण राठोर जन्माष्टमी अवकाश के दौरान अपने एक छात्र को साथ ले कर राजस्थान में स्थित सांवलियाजी मंदिर दर्शन करने पहुँचे और उसी दोरान वे वहाँ एक गेस्टहाउस में रुके जहाँ शिक्षक ने अपने छात्र के साथ जबरन अपाकृतिक कृत्य किया और इसके बारे में किसी को नही बताने की धमकी भी दी।
गुरुवार को छात्र जब घर लोटा तो उसने अपने परिवार वालो को आप बीती सुनाई तब शुक्रवार को परिवार वाले ग्रामीणों और छात्रों के साथ स्कूल परिसर पहुँच कर इस मामले का विरोध किया और शिक्षक पर कार्यवाही की मांग की तब स्कूल प्राचार्य ने मामले की गंभीरता देख हंगामे के बढ़ने की आशंका के चलते तत्काल स्कूल की छुट्टी कर दी।
बाद में मोके पर पुलिस पहुंची और मामले को शांत किया उधर शिक्षक अपने को पाक साफ़ बता रहा है पर हकीकत में छात्र के साथ जो कुछ हुआ वो चीख चीख कर कह रहा है और उसी का रोष भी स्कूल परिसर में दिख रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे शिक्षकों से हमारे बच्चों को खतरा है आज एक के साथ हुआ और अगर कार्यवाही नही हुई तो औरो के साथ भी ऐसा हो सकता है।
मामले में अभी तक कोई पुलिस प्रकरण दर्ज नही हुआ है नाहरगढ थाना प्रभारी पीसी चोहान का कहना था की अभी तक किसी ने पुलिस में शिकायत नही की है और अगर शिकायत आई तो जाँच कर दोषी के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही की जावेगी।