सीहोर। स्थानीय बस स्टैंड से इंदौर नाके की ओर जाने वाली सड़क लोगों की परेशानी का सबब बनी हुई जिसको लेकर शनिवार को विभागीय अधिकारी अदालत हाजिर हुए जिस पर अदालत ने दिशा निर्देश दिए है कि 28 सितम्बर को सड़क निर्माण की प्रगति से अदालत से अवगत कराए।
प्राप्त जानकारी अनुसार स्थानीय कोलीपुरा निवासी एडवोकेट राजेन्द्र कुशवाह और संजय राठौर पिछले दिनों अदालत से अपने घर की ओर जा रहे थे तभी बंसत भंवर नर्सिंग होम के समीप इनका वाहन गड्डों में गिरकर पलटी खा गया जिसके कारण दोनों घायल हो गए थे।
बाद में अभिभाषक राजेन्द्र कुशवाह द्वारा न्यायालय में वाद प्रस्तुत करते हुए लोगों को होने वाली कठिनाईयों से अवगत कराया जिसको लेकर न्यायालय द्वारा अधिकारियों को तलब किया गया शनिवार को मध्यप्रदेश शासन के प्रतिनिधि अधिकारी सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी अदालत में हाजिर हुए जहां प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश श्री आरपी मिश्रा के समक्ष उनके द्वारा कहा गया कि सड़क निर्माण को अक्टूबर माह के अंत तक पूरा करा दिया जाएगा अधिकारियों के तर्क पर न्यायाधीश द्वारा असहमति प्रकट करते हुए दिशा निर्देश दिए गए कि 28 सितम्बर तक सड़क निर्माण की प्रगति से न्यायालय को अवगत कराए ताकि लोगों को असुविधा न हो