भोपाल की सड़कों पर वाहन चलाने के नियम बदले, यहां पढ़िए

भोपाल। बीआरटीएस कॉरिडोर की डेडिकेटेड लेन में घुस आने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। इसके तहत वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया जाएगा। नगर निगम के अधिकारी व ट्रैफिक पुलिस संयुक्त रूप से इस कार्रवाई को अंजाम देंगे।

गौरतलब है कि बीआरटीएस कॉरिडोर में ट्रायल रन शुरू हुए दो महीने बीत चुके हैं, लेकिन अब भी वाहन चालक डेडिकेटेड लेन में अपने वाहन ले आते हैं, इनमें दुपहिया से लेकर चार पहिया तक शामिल हैं। इससे लो-μलोर बसों के संचालन में परेशानी होती है, साथ ही इससे दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। नागरिकों को अब भी कॉरिडोर के नियमों के बारे में पता नहीं है । अधिकारियों का मानना है कि पहले लोगों को चेतावनी दी जाएगी, बावजूद डेडिकेटेड लेन में घुस आने वालों पर चालानी कार्रवाई की जाएगी। बीआरटीएस उद्घाटन की संभावित तिथि 26 सितंबर व्यक्त की जा रही है। कॉरिडोर की यदि सुचारू रूप से शुरुआत हो जाती है तो इसमें अब कई चीजों को सुधारे जाने की आवश्यकता है।

नई बसें पहुंचीं : बैरागढ़ स्थित बीआरटीएस डिपो में लखनऊ से नई बसें पहुंच गई हैं। निगम ने कॉरिडोर में ट्रायल रन के लिए तीन महीने पहले 12 एसी और 23 नॉन एसी बसें मंगवाई थीं। कॉरिडोर में कुल 20 एसी बसें चलाई जाएंगी। बाकी नॉन एसी बसें होंगी। यात्रियों द्वारा एसी बसों में सफर किए जाने पर संख्या फिर बढ़ाई जाएगी।

बैठक में बताए नियम : बैरागढ़ स्थित बीआरटीएस डिपो में रविवार को निगमायुक्त विशेष गढ़पाले व बीआरटीएस प्रोजेक्ट प्रभारी देवेंद्र तिवारी ने लो-μलोर बस चालक व कंडक्टरों की बैठक ली। इस बैठक में बस चालकों को बताया गया कि वे नियम के अनुसार ही बस का संचालन करें और यात्रियों से मधुर व्यवहार करें।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!