मोदी और शिवराज में कोई कटुता नहीं, सब बेकार की बातें हैं: तोमर

भोपाल। लोकसभा चुनावों तक मोदी को मध्यप्रदेश से दूर रखने की कूटनीति का खुलासा होने के बाद अब मामले की साफसफाई का काम तेजी से शुरू हो गया है। शिवराज के ट्विटर पर खंडन के बाद अब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने भी इसे बेकार की बात करार दिया है।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर दिए जा रहे व्यर्थ के बयानों से भारतीय जनता पार्टी स्वयं को प्रथक करती है।

नरेन्द्र मोदी देश के निर्विवाद और सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक है। मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। इन्हीं बातों की पूर्वाभास की वजह से कांग्रेस के नेताओं की नींद उड गयी है।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी का निर्णय संसदीय बोर्ड द्वारा तय किया जाता है जो कि समय आने पर किया भी जायेगा, परंतु कांग्रेस के नेता बिना किसी आधार के निर्रथक विवाद को हवा देने का काम कर रहे है क्योंकि मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में उनकी जमीन खिसक चुकी है। आने वाले चुनाव में मध्यप्रदेश की साढ़े सात करोड़ जनता इस बात पर मोहर लगाकर कांग्रेस को उसका असली चेहरा दिखा देगी।

आने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सभी शीर्षथ नेता नरेन्द्र मोदी, शिवराज सिंह चौहान, रमन सिंह, मनोहर पर्रीकर जैसे सफलतम मुख्यमंत्रियों के विकास, सुषासन व लोक कल्याणकारी छवि के आधार पर वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज, अरूण जेटली के नेतृत्व में दिल्ली में भी सरकार बनाने में सफल होंगे।

नरेन्द्रसिंह तोमर ने कहा कि यह देश में स्पष्ट दिखायी दे रहा है कि कांग्रेस और कांग्रेस के नेता भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की छवि और उनकी जनता में स्वीकार्यता से बौखला गये है और यही कारण है कि जनहित के मुद्दों पर प्रतिस्पर्धा करने के बजाए वे उलजलूल बातों को हवा देकर चुनाव में मीडिया और जनता का ध्यान भटकाना चाहते है। भारतीय जनता पार्टी विरोधियों की इस राजनीतिक चाल का करारा जवाब आने वाले चुनाव में कांग्रेस को देगी।

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!