अनूपपुर में नहीं हुआ दिग्विजय सिंह के हमले का विरोध

अनूपपुर(राजेश शुक्ला)। पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह एवं प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के काफिले पर धार जिले में वाहन को रोककर काफिले पर हमला कर दिया था जिसके विरोध में प्रदेश भर में कांग्रेस ने शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपना था।

किंतु यह आंदोलन अनूपपुर जिला मुख्यालय को छोड़कर बाकी सभी जगह आंदोलन किये गये। जिला मुख्यालय में पहले से इंदिरा तिराहा में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था मगर कांग्रेसी अपने घरों से नहीं निकले और पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा। क्या कांगे्रसियों में इतना दम नहीं था कि वह अपना विरोध दर्ज करा सकें। एैसा लग रहा है कि चुनाव के पहले कांग्रेसी भाजपा से हार मान लिये हों । 

नहीं तो नगर में नगरपालिका चुनाव होने जा रहे और पार्टी नेताओं में कोई जोशो खरोश नजर नहीं आ रहा है। यह आंदोलन होता तो लोगों के बीच पार्टी का अच्छा संदेश जाता, किंतु पार्टी नेताओं ने यह आंदोलन ना कर जनता के बीच यह संकेत दिया है कि हम चुनाव से पहले ही अपनी हार को स्वीकार कर लिये हैं।  

इस संबंध में जब जिलाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अनूपपुर नगरपालिका के चुनाव की तिथि नजदीक है और इसके लिये उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिये जिले के कई पदाधिकारियों के साथ नगरअध्यक्ष राजधानी में हैं। और सभी लोग विधायक बिसाहूलाल सिंह के साथ उम्मीदवारों के नाम तय करने में व्यस्त हैं। इसलिये यह आंदोलन नहीं हो पाया है। यह आंदोलन हम बाद में करेंगे।

क्या यह आंदोलन उन गिने-चुने पदाधिकारियों के दम पर होना था तो इसलिये नहीं हो सका । क्या कांग्रेस के पास पदाधिकारियों के अलावा कोई कार्यकर्ता नहीं बचा जो इस आंदोलन की बागडोर संभाल सकता। नपा चुनाव में अपने-अपने लोगों के लिये पार्टी का टिकट मांगने वाले वह लोग क्यों नहीं इस आंदोलन की बागडोर संभाली जो यह कह रहे है कि हमारे सुझाये व्यक्ति को टिकट नहीं मिला तो हम निस्क्रिय रहेंगे। नपा चुनाव में अपने रबर स्टाम्प को उम्मीदवार बनवाने के लिये एड़ीचोटी लगा रहे हैं तो  इस आंदोलन को सफल बनाने में अपना जोर क्यों नहीं लगाया। 

इसके  अलावा कांग्रेस में क्या कोई नेता नहीं था कि इस आंदोलन को सफल बनाकर पार्टी को एक अच्छा संदेश देता। जबकि नगर में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद रहे हैं, पर किसी ने इस आंदोलन  में अपनी रूचि नहीं दिखाई। एैसा लग रहा है कि नगर के कांग्रेसी दिग्विजय सिंह के ऊपर हुये हमले से कोई सरोकार नहीं रख रहे और ना ही कांग्रेस की  विचारधारा से सहमत हैं । आज पार्टी में एैसे लोग जुड़े है जो सिर्फ अपनी स्वार्थ सिद्धि या अवैध धंधों को छुपाने के लिये एैसे लोग पार्टी का झण्डा उठाने में परहेज करते हैं और पैसे के दम पर पार्टी के नेताओं को अपने जेब में भी रख लेते हैं।

नगर में वह नेता भी मौजूद रहे जो अपने रबर स्टाम्प को चुनाव लड़ाने के लिये परेशान हैं, किंतु पार्टी के  कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिये घर से बाहर नहीं निकले । एैसे में पार्टीकी छवि अगर खराब होती है तो एैसे लोगों से कोई वास्ता नहीं है। इन्हें चाहिए कि घर से बाहर निकल कर सडक पर आते और कार्यकर्ताओं को एक कर आंदोलन को नया आयाम देते, किंतु उनमें इतनी क्षमता नहीं है कि वो किसी आंदोलन की अगुवाई कर सके।  और लोगों को एकजुट कर पार्टी के नेताओं को संदेश दे सकें। 

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के काफिले को रोककर लोगों ने हमला किया और अनूपपुर जिले के कांग्रेसियों से कोई वास्ता नहीं है। क्या दिग्विजय सिंह को नहीं मानते अगर एैसा है तो यहां के कांगे्रसियों में गुटबाजी साफ नजर आती है। कई गुटों में बटे जिले कें कांग्रेसियों ने यह दिखा दिया कि पूर्व मुख्यमंत्री के साथ जिले का कोई नेता नहीं है और सभी गुट इससे सहमत लग रहे हैं तभी तो किसी ने भी शनिवार के आंदोलन में हिस्सा नहीं लिया। 

अगर जिलाध्यक्ष राजधानी में थे तो क्या वे कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश नहीं दे सकते थे कि अपने नेता के विरूद्ध हुए हमले के विरोध मेें जिले में आंदोलन करना है या फिर अध्यक्ष का जिले में किसी पर जोर नहीं है यह तो पार्टी में बैठे ऊपर के लोगों को सोचना है। जनता के सामने जब कांग्रेसी अपने नेता पर हुये हमले का विरोध नहीं कर सकते तो वो स्थानीय मुद्दे  भाजपा के विरूद्ध कैसे उठाकर इसकी लड़ाई लड़ सकते हैं। 

कांग्रेस की अग्रि परीक्षा अनूपपुर नगरपालिका के चुनाव में होगी जहां वह अपनी सीट को बचा पाती है कि नहीं या फिर इसीतरह गुटों में बटी पार्टी में यह चुनाव साबित करेगा कि कौन किसके साथ है। रबर स्टाम्प प्रत्याशी या फिर बागी यह तो १८ सितम्बर को पता चल पायेगा।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!