रेप के आरोपी को जिंदा जलाया

कटनी| मध्य प्रदेश के कटनी जिले में आबरू के बदले दो लाख रुपये नहीं देने पर पीड़ित युवती व उसके परिजनों ने दुष्कर्म के आरोपी को जिंदा जला दिया। आरोपी युवक को शासकीय अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

उप पुलिस महानिरीक्षक मकरंद देवस्कर ने शुक्रवार को बताया कि कटनी जिले के बड़वारा थानांतर्गत ग्राम निगेहरा निवासी युवती ने 30 अप्रैल को संदीप विश्वकर्मा के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की थी। युवक जमानत पर रिहा हो गया था।

युवक ने मृत्युपूर्व बयान में बताया है कि पीड़ित युवती के परिजनों ने गुरुवार की शाम को समझौते की बात करने घर बुलाया था। पीड़िता, उनकी मां और भाइयों ने समझौते के लिए दो लाख रुपये की मांग की। युवक ने रकम देने से इनकार कर दिया तो युवती व उसके परिजनों ने युवक पर मिट्टी का तेल डालकर उसे जिंदा जला दिया।

युवक को गंभीर हालत में शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शुक्रवार की सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले को संवेदनशील बताते हुए आरोपी युवक के मृत्युपूर्व बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!