नहीं मिले फर्जी तहसील ठाटीपुर के संचालक, रद्द होंगे पंजाब के 281 प्रलेख

भोपाल। मध्यप्रदेश की फर्जी ठाटीपुर तहसील के संचालकों का पता तो नहीं चला अब पंजाब के अंबाला शहर में ठाटीपुर जिला ग्वालियर (मध्यप्रदेश) के फर्जी मुख्त्यारनामों के आधार पर पंजीकृत किए गए 281 प्रलेखों को रद किया जाएगा। जिला कलेक्टर ने ऐसे प्रलेखों को रद करने की कार्रवाई अमल में लाने का निर्णय लिया है।

इन 281 प्रलेखों में 195 प्रलेख अंबाला तहसील, 2 प्रलेख नारायणगढ़ तहसील, 82 प्रलेख अंबाला छावनी उपतहसील तथा 2 प्रलेख मुलाना उपतहसील से संबंधित है। फर्जी मुखत्यानामों के तहत पंजीकृत किए गए प्रलेखों की सूची उपायुक्त अंबाला के न्यायालय कक्ष के बाहर नोटिस बोर्ड पर चस्पा की गई है।

उपायुक्त केएम पाडुरग के अनुसार इन प्रलेखों से संबंधित व्यक्ति आगामी पांच कार्यदिवसों में रजिस्ट्रार के समक्ष अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते है। उन्होंने कहा कि इस नोटिस के प्रकाशित होने के पांच कार्यदिवसों के उपरात किसी भी व्यक्ति को आपत्ति दर्ज करवाने का अवसर नहीं दिया जाएगा और प्रलेखों को रद करने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!