राज्य अध्यापक संघ बैतूल ने किया मुरली मनोहर के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास

भोपाल। संविदा शिक्षक एवं अध्यापकों के स्वघोषित नेताओं का विरोध अब तीव्र हो गया है। लोग किसी भी कीमत पर मुरलीधर पाटीदार और मनोहर दुबे का नेतृत्व नहीं चाहते। इसी क्रम में राज्य अध्यापक संघ की शाहपुर इकाई ने मुरली मनोहर के खिलाफ निंदाप्रस्ताव पास किया।

कर्मचारी राजनीति में शायद ही कभी ऐसा हुआ हो जब कर्मचारियों ने इस स्तर पर अपने नेताओं का विरोध किया हो, परंतु शिवराज सरकार के हाथों ठगे गए अध्यापकों का मानना है कि यदि हमारे नेताओं और शिवराज के अफसरों के बीच गुपचुप बातचीत ना हुई होती तो शायद आज यह दिन ना देखना पड़ता।

हम राज्य अध्यापक संघ शाहपुर की ओर से भोपाल समाचार डॉट कॉम को भेजे मेल को यथावत प्रकाशित कर रहे हैं, आप भी देखिए क्या कुछ लिखा है इसमें:-

प्रति  संपादक महोदय आपका  अध्यापक संवर्ग के  लिए आवाज़ उठाने के लिये आभर. आज दिनांक ८-९ -१ ३ को राज्य अध्यापक संघ शाहपुर जिला बेतुल इकाइ द्वारा बैठक का आयोजन किया गया जिसमे शासन द्वारा जारी आदेश की समीक्ष की गई। इस आदेश के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए इसका पुरजोर  विरोध करने का निर्णय लिया गया .शासन द्वारा उम्मीदों के विपरीत पिछले 15 वर्षो  से सेवा दे रहे अध्यापकों की उपेक्षा अवं अन्याय तथा हमारे स्वम्भू पदाधिकारी मुरलीधर पाटीदार मनोहर दुबे ब्रजेश शर्मा एवं उनके पिछलगुओं के प्रति रोष व्यक्त कर निंदा प्रस्ताव पास किया गया।

हमारे इन नेताओ दवारा पिछले ६ महीनो से अध्यापक भाइयो को लगातार धोखे में रखते हुए ऐसा आदेश स्वीकार किया गया जिससे हम पुनः 4 वर्षो के लिए शासन के बंधुआ बन गए अब हमारे पास खो ने के लिए कुछ नहीं बचा . न तो वेतन मिला, न क्रमोन्नति न ही ट्रान्सफर नीति न ही बहुप्रतिखित सामान कार्य सामान वेतन पॉलिसी .

इस परिप्रेक्ष्य में यह नर्णय लिया गया की जो हम अध्यापको की बात सुनेगा हम उसकी सुनेंगे .शीघ्र ही  हमारा प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय मंत्री माननीय कमलनाथजी, ज्योतिरादित्य सिंधिया जी से मिलकर समस्या समाधान हेतु निवेदन करेगा। आप सभी अध्यापकों से निवेदन है की इस मुहीम में हमारा साथ देकर शोषण की विरुद्ध आवाज़ को बुलंद करें। इस बैठक में सर्व श्री अम्बुज पाण्डे संदीप त्रिपाठी संतोष जोठे मुकेश तिवारी ज्ञानेंद्र शुक्ल संजय मालवीय  दिनेश उपासे प्रदीप राणे अनूप चौधरी विवेक तिवारी गणेशराव बरसकर ब्रजेश दुबे  आदि अध्यापक साथी उपस्थित थे. राज्य अध्याप संघ शाहपुर।

कृपया संपर्क करे
9 7 5 4 6 1 6 3 6 3
9 9 9 3 1 6 5 7 8 9
8 8 8 9 1 5 0 9 0 8

कृपया अपनी प्रतिक्रियाएं नीचे कमेंट बॉक्स में शेयर करें। आप विषय का समर्थन करें या विरोध परंतु महत्वपूर्ण यह है कि आप प्रतिक्रिया दर्ज कराएं ताकि बहुमत किस ओर है यह सामने आ सके। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!