छिन्दवाडा। सहायक शिक्षक संघर्ष मोर्चा के आव्हान पर अपनी दो सूत्री माँग पद्दोन्नति और राज्य शिक्षा सेवा में सम्मिलित करने की माँग को लेकर आज का अवकाश लेकर बडी संख्या में अपनी उपस्तिथी देकर कलेक्टर कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया।
धरना स्थल पर मोर्चा के पधाधिकारी डी.एस.राजपूत, मुकेश खरे,मनोज आरपुरे,एन.के.शुक्ला,मनीष भट्ट आदि ने सम्बोधित किया।