आसाराम के समर्थक नहीं, सुपारी बदमाशों ने किया था मीडिया पर हमला

भोपाल। भोपाल में एयरपोर्ट और आश्रम के बाहर हुए मीडिया पर हमले का खुलासा होता जा रहा है। पता चला है कि ये हमला आसाराम के समर्थकों नहीं बल्कि सुपारी बदमाशों ने किया था और सभी मुख्तार मलिक गैंग से जुड़े हैं। बदमाशों को आसाराम ने ही हायर किया था।

नाबालिग लड़की से यौन शोषण के आरापे में घिरे आसाराम के बारे में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है। आसाराम ने भोपाल में एयरपोर्ट पर अंडरवर्ल्ड से जुड़े गुंडों को अपनी सुरक्षा के लिए तैनात किया था। ये गुंडे सफेद कुर्ता पायजामा पहने उनके समर्थकों के बीच मौजूद थे।

आसाराम दो दिन (29 और 30 अगस्त, 2013) राजधानी में रहे थे। उन्होंने यहां मीडिया से बदसुलूकी भी की थी। पुलिस भी मानती है कि आसाराम समर्थकों में शहर के कुछ कुख्यात गुंडे भी मौजूद थे। इनमें से एक बदमाश मध्यप्रदेश का कुख्यात बदमाश मुख्तार मलिक की गैंग से  ताल्लुक रखता है। मुख्तार गैंग के कुछ बदमाशों की लगातार धरपकड़ जारी है। करीब तीन माह पहले मुख्तार मलिक के भांजे उमेर सहित दर्जनभर लोगों को अवैध हथियारों के साथ पुलिस ने पकड़ा था।

इन बदमाशों में से एक आसाराम की सुरक्षा के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद था। वह अवैध हथियार रखने के जुर्म में करीब दो हफ्ते जेल में गुजार कर आया है।

आसाराम ने भोपाल में जमकर ड्रामेबाजी की, कभी वे नाचते-गाते नजर आए तो कभी गुस्से में। आसाराम भोपाल में अपने समधी के निधन पर आए थे।
 
उनके भोपाल आने की खबर सुनते ही मौके पर पहुंची मीडिया ने आसाराम बापू के कुछ सवाल किए, जिसके जवाब में बापू ने झल्लाते हुए कुछ भी कहने से इंकार कर दिया था और डांट-डपट पर उतर आए थे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!