दिग्विजय सिंह भी झुकाते थे आसाराम के आगे सर

नई दिल्ली। आसाराम पर रेप के आरोप लगते ही कभी उनका सम्मान करने वालों ने भी उनसे आंखे फेर लीं। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय भी इनमें से एक हैं। एक फोटो से यह बात साबित भी हो रही है, जिसमें वह आसाराम से आशीर्वाद लेते साफ दिखाई दे रहे हैं। लेकिन अब दिग्गी राजा इन सब बातों को भुलाकर आसाराम को गलत ठहराने में जुटे हैं।

अब वह आसाराम को फर्जी गुरू बता रहे हैं। लेकिन वह यह बताने से परहेज कर रहे हैं कि वह भी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहते हुए कभी आसाराम से आशीर्वाद लेने पहुंचे थे।

गौरतलब है कि उन्होंने आसाराम को नसीहत देते हुए कहा था कि उन्हें पुलिस के सामने समर्पण कर जांच का सामना करना चाहिए। जब से आसाराम रेप के आरोप में घिरे हैं तब से ही दिग्विजय सिंह उनके खिलाफ बयान बाजी कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधने में कोई देर नहीं की। मतलब एक तीर से वह दो निशाने साधने में फिलहाल जुटे हैं। उन्होंने मोदी से मांग की है कि वह आसाराम के आश्रम में दो बच्चों के शव मिलने के बाबत बनाए गए आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक करें। इसके अलावा उन्होंने सुषमा स्वराज को भी आसाराम के खिलाफ बोलने की नसीहत दे डाली।

उन्होंने कहा कि सुषमा महिलाओं की ज्यादती पर बोलती लेकिन अब नाबालिग से रेप पर वह चुप्पी साधे बैठी हैं। दिग्विजय ने आसाराम को लेकर भाजपा पर दोहरे मापदंड अपनाने का भी आरोप जड़ दिया। उन्होंने कहा कि दूसरों के लिए भाजपा फांसी की सजा की मांग करती है और फर्जी गुरुओं के बचाव में खड़ी हो जाती है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!