भोपाल। बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी (बीयू) में बीडीएस फर्जीवाड़ा के बाद रिजल्ट पर अभी भी असमंजस बरकार है। रिजल्ट घोषित करने की बात पर बीयू द्वारा अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका है। बीयू प्रशासन को एसटीएफ की रिपोर्ट भी नहीं मिल सकी है।
जब तक एसटीएफ की रिपोर्ट बीयू को नहीं मिलेगी, तब तक रिजल्ट संबंधी कार्य अधर में ही लटके रहेंगे। गौरतलब है कि बीयू में आयोजित आपातकालीन बैठक में बीडीएस के बेकसूर छात्रों के रिजल्ट घोषित करने का निर्णय लिया गया था। इसके पूर्व परीक्षा निरस्त करने की बात बीयू प्रशासन द्वारा कही जा रही थी। सूत्रों के मुताबिक एक बार फिर परीक्षा निरस्त दोबारा आयोजित करने की बात सामने आ रही है, क्योंकि अभी तक एसटीएफ की रिपोर्ट बीयू प्रशासन को नहीं मिल पा रही है। वहीं बीयू की कमेटी अपनी पड़ताल शरु नहीं कर पाई है। यदि एसटीएफ द्वारा दी गई संदिग्ध सूची के अनुसार रिजल्ट घोषित किए जाते हैं तो कई छात्र कोर्ट में जा सकते हैं। इसलिए बीयू के अधिकारी बीडीएस की दौबारा परीक्षा करने की बात कर रहे हैं।