भोपाल। हबीबगंज से इंदौर के बीच शुरु हुई डबल डेकर ट्रेन यात्री नहीं मिल रहे है। रविवार को हबीबगंज से इंदौर के लिए सिर्फ 85 लोगों ने बुकिंग कराई। वहीं, इंदौर से भोपाल पहुंची ट्रेन में 120 यात्री ही मौजूद थे। साथ ही हबीबगंज स्टेशन से डबल डेकर ट्रेन रविवार सुबह तय समय 6.10 की बजाय 6.20 बजे रवाना हुई।
वहीं, भोपाल स्टेशन से दोपहर 2.35 बजे के बजाय 3.45 बजे यानी करीब एक घंटे देरी से रवाना हुई। साथ ही ट्रेन इंदौर से भोपाल स्टेशन करीब सवा घंटे की देरी से पहुंची। इससे यात्री काफी परेशान होते रहे। यात्रियों का कहना था कि भोपाल स्टेशन से ट्रेन का चलने का न तो टाइम सही है। इसके अलावा किराया भी महंगा है। गौरतलब है कि शनिवार डबल डेकर की नियमित सेवा हबीबगंज से इंदौर के बीच शुरू हो चुकी है।
नियमित सेवा के पहले दिन हबीबगंज से इंदौर के लिए 87 लोगों ने ट्रेन में जाने के लिए बुकिंग कराई थी। साथ ही वापसी इंदौर से भोपाल के लिए कुल 110 यात्रियों ने बुकिंग कराई थी। ट्रेन के ज्यादातर कोच खाली ही रहे। ऐसे में ट्रेन को नुकसान उठाना पड़ सकता है।
इंतजार करते रहे यात्री
ट्रेन के लिए भोपाल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-3 पर यात्री इंतजार करते रहे। अपने समय 2.05 मिनट के स्थान पर ट्रेन 3.15 मिनट पर भोपाल स्टेशन पहुंची। अरेरा कॉलोनी निवासी सुरेश गुप्ता ने बताया कि डबल डेकर ट्रेन का भोपाल स्टेशन से चलने का समय ठीक नहीं है। इसलिए कम यात्री सफर कर रहे हैं। रेलवे को समय और किराए में परिवर्तन करना चाहिए।