भोपाल। छिंदवाड़ा आश्रम की छात्रा को भूतप्रेत का डर दिखाकर सेक्स सुख भोगने की कोशिश करने वाले आसाराम अब दूषित हो चुके हैं, क्योंकि उन्होंने पूरी रात जेल में काटी। बावजूद इसके आसाराम ने एक रात के लिए भी अन्नजल नहीं त्यागा, भरपेट भोजन किया।
सनद रहे कि आसाराम ने ही कहा कि था यदि वो जेल जाते हैं तो दूषित हो जाएंगे। उनका संतत्व भंग हो जाएगा। बावजूद इसके न्यायालय ने उन्हे जेल भेज दिया। इतने दुखद प्रसंग पर भी आसाराम ने पहली रात के लिए भी अन्नजल का त्याग नहीं किया। जेल जाने पर तो एक आम कैदी भी पहली रात कुछ नहीं खाता, लेकिन आसाराम ने जेल की रोटी भी मजे से तोड़ी।
न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद सोमवार को आसाराम ने जेल में पहली रात बिताई। जेल प्रशासन ने आसाराम को किसी तरह की वीआईपी सुविधा नहीं दी।
बीती रात आसाराम को एक कंबल, एक चटाई और एक पंखे के सहारे रात गुजारनी पड़ी। रात में उन्होंने आश्रम का ही खाना खाया। न्यायिक हिरासत पर जोधपुर सेंट्रल जेल भेजने की खबर आने के बाद उनके समर्थकों का गुस्सा फूट पड़ा। वहां पुलिस के साथ इनकी जमकर झड़प हुई।
जोधपुर सेंट्रल जेल के बाहर उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। समर्थकों ने कई गाड़ियों के शीशे भी तोड़ दिए। पुलिस के साथ भी आसाराम समर्थकों की झड़प हुई। आखिर में पुलिस को जबरन आसाराम के समर्थकों को जेल के बाहर से खदेड़ना पड़ा।