ये रहे आनलाइन एक्स्ट्रा अर्निंग के जॉब्स, आप भी कर सकते हैं कमाई

अगर आप ऑनलाइन अर्निग के दूसरे चक्करों में नहीं उलझना चाहते तो जीपीटी को प्रिफ्रेंस दे सकते है। यह काफी आसान है और पॉकेट मनी का खर्च बहुत आसानी से निकल जाता है।

जकल टीनएजर्स में जीपीटी साइट्स काफी पॉपुलर हो रही है। जीपीटी उन लोगों के लिए है, जो एक्सट्रा मनी कमाना तो चाहते है, लेकिन उनमें इतनी स्किल्स नहीं है कि वे दूसरे ऑनलाइन अर्निग प्रोग्राम्स से कमा सकें। जीपीटी एक्स्ट्रा इनकम कमाने का बेहद आसान तरीका है। इसमें आपको किसी इंवेस्टमेंट या क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं होती। बस आपके पास थोड़ा टाइम, पेशेंस और मोटीवेशन होना चाहिए।

क्या है जीपीटी प्रोग्राम्स
जीपीटी का मतबल है गेट पेड टू। एडवरटाइजर्स कस्टमर्स को अट्रैक्ट करने के लिए नए-नए तरीके अपनाते है। कुछ एडवरटाइजर्स प्रोडक्ट्स को प्रमोट करने के लिए इंसेंटिव भी देते है, जिसमें वे कस्टमर्स को ऑनलाइन गेम्स, ऑनलाइन सर्वे, ईमेल्स, क्लिक ऑन एड, न्यूजलेटर्स और अन्य तरीकों से आकर्षित करते है। इसके बदले में वे कस्टमर को पे करते है।

कैसे करती है काम
बड़ी एडवरटाइजिंग कंपनियां इंटरनेट पर अपने संभावित कस्टमर्स तलाशती है। जीपीटी साइट्स ऐसे कंपनियों के लिए मिडिलमैन का रोल अदा करती है, जहां एडवरटाइजर्स के लिंक पर क्लिक करके एक्सट्रा मनी अर्न कर सकते है। इसके अलावा जीपीटी साइट्स रेफ्रेंस के बदले में आपको अलग से कुछ अमाउंट या प्वाइंट्स भी देती है। यानी जितने ज्यादा दोस्तों को मेंबर बनाएंगे उतनी झोली भरेगी। ये साइट्स बिलकुल फ्री होती है और रजिस्ट्रेशन के बदले कोई अमाउंट नहीं देना होता।

शुरुआत के स्टेप्स

1. मल्टिपल ईमेल आईडी
जीपीटी प्रोग्राम के लिए अपनी पर्सनल ईमेल आईडी से अलग 3 से 5 आईडी क्रिएट करे। ताकि स्पैम्स से आपकी निजी आईडी बची रहे।

2. पे पाल अकाउंट
अगर आपके पास पे पाल अकाउंट नहीं है तो पे पाल की साइट पर क्रिएट कर लें, क्योंकि अधिकांश कंपनियां अमाउंट को पे पाल में ट्रांसफर करती है। पे पाल पर अकाउंट बनाने से पहले चार्जेज के बारे में पता कर लें।

3. रजिस्ट्रेशन
कुछ सेलेक्टेड जीपीटी साइट्स पर रजिस्ट्रेशन करवा लें। कोशिश करे कि 5 से ज्यादा जीपीटी साइट्स पर रजिस्टर न करे। नाम, एड्रेस और फोन नंबर वगैरह की सही इंफॉरमेशन दें। सभी साइट्स का पासवर्ड एक ही रखें, ताकि याद रखने में दिक्कत न हो। पर्सनल फोन नंबर न देकर वॉयस मेल दे सकते है। अगर कोई साइट रजिस्ट्रेशन के बदले अमाउंट की डिमांड करती है तो वह सही जीपीटी साइट नहीं है। ऐसी साइट्स से परहेज करे।

4. बुकमार्क
जिन साइट्स पर रजिस्ट्रेशन कराया है, उन्हे बुकमार्क कर लें, ताकि आप आसानी से एक्सेस कर सकें। हो सके तो ऐसी रजिस्टर्ड साइट्स की एक एक्सेल शीट बना लें।

5. कुकीज
जीपीटी साइट्स पर सर्वे पूरा करने के बाद पीसी से कुकीज डिलीट कर दें। एक ही साइट पर मल्टिपल अकाउंट न बनाएं, क्योंकि एक आईपी एड्रेस से एक ही अकाउंट बना सकते है।

इसके लिए प्रमुख वेबसाइट:-
रुपयालाइव.कॉम, इनबॉक्सडॉलर्स.कॉम, डॉलरजीपीटी.कॉम, रिवार्डिंगप्राइज.कॉम आदि।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!