भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा 8 सितम्बर को छतरपुर में पहुंचने वाली थी कि 5 सितम्बर की रात प्रशासनिक अफसरों के मोबाइल पर एक मैसेज आया 'मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कल गोली मारुंगा, रोक सको तो रोक लो'।
आरोपी ने यह धमकी भरा एसएमएस कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के मोबाइल पर भेजा। इस धमकी के बाद पुलिस हरकत में आई और जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज पांडे ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि जिस मोबाइल से मैसेज आया था, उस तक पहुंचने के लिए पुलिस ने अभियान चलाया और आखिर में जयकुमार कुशवाहा गिरफ्त में आ गया। जय कुमार ने अपने चाचा के कागजों के आधार पर सिम हासिल की थी और इसी से प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों को मैसेज किया। वह अपने चाचा को फंसाना चाहता था।
पांडे के अनुसार पुलिस ने वह मोबाइल भी बरामद कर लिया है, जिसके जरिए मैसेज भेजा गया था और चाचा की तस्वीर खींची थी। आरोपी ने अपने को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़ा होना बताया है और कई अन्य लोगों पर साजिश रचने का आरोप लगाया है।