भोपाल। मप्र कैबिनेट ने प्रदेश में 4जी ब्राडबेंड वायरलाइन एवं वायरलेस एक्सेस सविर्सेज प्रदाय करने की विनियामक प्रक्रिया का निर्धारण करने के लिये नीति का अनुमोदन किया।
प्रदेश में कभी भी, कहीं भी, अबाधित, मितव्ययी, सुविधाजनक और उच्च गुणवत्ता की दूरसंचार सेवाएं देने योग्य टेली अधोसंरचना के सुनियोजित विकास और विस्तार के लिये 4 जी ब्राड बेंड वायरलाइन एवं वायरलेस एक्सेस सविर्सेज देने वाली कम्पनियों को लायसेंस एवं अनुमति देने के लिये प्रक्रिया का निर्धारण इस नीति में किया गया है।
नीति में जिला कलेक्टर को अनुज्ञप्ति जारी करने के लिये सक्षम प्राधिकारी बनाया गया है। सिंगल डिलेवरी प्वाइंट कैबिनेट ने किसानों को प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति के स्तर पर कृषि आदान, सार्वजनिक वितरण प्रणाली में उचित मूल्य दुकानों के संचालन, के लिये सिंगल डिलेवरी पांइट बनाने की योजना में जिलों की दो साख समिति में बहुउद्देश्यीय कृषक सेवा केन्द्र विकसित करने का निर्णय लिया।