टीकमगढ। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ शहर की नूतन विहार कालोनी में संचालित शासकीय माध्यमिक विद्यालय में आज 30 छात्र छात्रायें मध्याह्न भोजन के बाद अचानक बीमार हो गये। संकुल प्राचार्य सीएल अहिरवार ने बताया कि आज छात्र छात्राओं को मध्याह्न भोजन में आलू की सब्जी और रोटी दी गई थी।
इसके कुछ ही देर बाद छात्रों ने घबराहट और उल्टी दस्त की शिकायत की जिसके तुरंत बाद स्कूल के अन्य छात्र-छात्राओं को भोजन खाने से रोक दिया गया। उन्होंने बताया कि पीडित छात्र, कक्षा छठी से आठवी के 12 से 15 वर्ष की आयु वर्ग के हैं। उन्होंने बताया कि सभी छात्र-छात्राओं को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां नौ छात्रों की प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई जबकि तीन छात्रायें एवं 18 छात्र अस्पताल में भर्ती हैं।
अहिरवार ने बताया कि विद्यालय को मध्याह्न भोजन प्रदाय करने वाले समूह की अनेक बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन प्रशासन और विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।