जयपुर के बाद अब मध्यप्रदेश की बारी है जब 25 सितंबर हो भोपाल में होने वाली रैली में बुर्के और टोपियों की गिनती होगी। भारतीय जनता पार्टी का दावा है कि भोपाल में होने वाली 'कार्यकर्ता महाकुंभ' रैली में करीब 5 हजार महिलाओं समेत 50 हजार मुसलमान शामिल होंगे।
इंडियन एक्प्रेस के मुताबिक मुसलमानों को खास तौर पर कहा गया है कि वे टोपी और बुर्का पहन कर ही रैली में आएं।
बीजेपी राज्य अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रमुख हिदयातुल्लाह शेख का कहना है कि वे लोग वैसे भी बुर्का और टोपी पहनते हैं लेकिन हमारी कोशिश यह सुनिश्चित करना है कि वे मुसलमान दिखें। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी चाहती है कि वे लोग बैठें भी साथ ही।
उन्होंने यह भी कहा कि यह कोई नई बात नहीं होगी कि शिवराज सिंह चौहान के किसी कार्यक्रम में मुसलमान टोपी और बुर्का पहनें, शिवराज ने उनके लिए बहुत कुछ किया है। यह अल्पसंख्य मोर्चे की जिम्मेदारी है कि जिलावार अधिकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करें। इंडियन एक्प्रेस के मुताबिक जयपुर में पिछले हफ्ते हुई मोदी रैली के लिए टोपी और बुर्के बांटे गए थे।