छिन्दवाडा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी जनआशीर्वाद यात्रा पर 20सितम्बर को छिन्दवाडा आ रहे है। इस अवसर पर जिले भर के सहायक शिक्षक सीएम का घेराव कर ज्ञापन सौंपेंगे।
जिले कि अमरवाडा विधानसभा में जिले भर से सहायक शिक्षक मोटर साइकल रैली निकालकर जिला मुख्यालय में एकत्रित होकर महारैली की शक्ल में अमरवाडा कूच करेंगे वहाँ मुख्यमंत्री को अपनी दो सूत्री माँग पदोन्नति और राज्य शिक्षा सेवा में शामिल किए जाने के सबंध मे ज्ञापन सौपेंगे।