25 सितम्बर को भोपाल आ रहे हैं नरेन्द्र भाई मोदी

भोपाल। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 25 सितंबर को भोपाल में होने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं के महाकुंभ में हिस्सा लेंगे।

भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों की मंगलवार को भोपाल में आयोजित बैठक के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नरेन्द्र तोमर ने संवाददाताओं को बताया कि मोदी 25 सितंबर को भोपाल में होने वाले महाकुंभ में भाग लेंगे और मध्यप्रदेश में भाजपा को मोदी से परहेज करने का सवाल ही नहीं है।

यह पूछे जाने पर कि मीडिया में इस प्रकार की खबरें हैं कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य विधान सभा चुनाव तक मोदी का नाम प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के रुप में घोषित नहीं किये जाने की मांग की है, तोमर ने कहा कि इस संबंध में शिवराज अपना स्पष्टीकरण दे चुके हैं।

एक प्रश्न के उत्तर में तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के संबंध में फैसला संसदीय बोर्ड को करना है और बोर्ड जब इस बारे में कोई निर्णय लेगा तो वह सबको मान्य होगा.

यह पूछे जाने पर कि मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाये जाने से मध्यप्रदेश में भाजपा की संभावनाओं पर क्या असर पडेगा, तोमर ने कहा कि समय आने पर फर्क भी पता चल जायेगा.

प्रदेश में विधान सभा चुनावों के लिये भाजपा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के संबंध में पूछे जाने पर तोमर ने कहा कि आगामी 25 सितंबर के बाद भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की बैठक आयोजित की जायेगी तथा आक्टूबर में भाजपा के अधिकांश उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जायेगी.

उत्तर प्रदेश में सांम्पद्रायिक दंगों के बारे में पूछे जाने पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यह सभी को मालूम था कि समाजवादी पार्टी के सत्ता में आने के बाद वहां गुंडागर्दी बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को उत्तर प्रदेश की घटनाओं को गंभीरता से लेना चाहिये.

उन्होने बताया कि मंगलवार की बैठक का शुभारंभ लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज और समापन संगठन महामंत्री रामलाल ने किया. बैठक में आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए संगठन स्तर पर अनेक निर्णय लिये गये.

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!